बरेली: आईवीआरआई अब घर बैठे पशुओं का करेगा इलाज जारी किया ऑनलाइन वेटरनरी क्लीनिक एप

आईवीआरआई अब घर बैठे पशुओं का करेगा इलाज जारी किया ऑनलाइन वेटरनरी क्लीनिक एप

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : प्रधानमंञी नरेन्द्र मोदी तथा मुख्य मंञी योगी आदित्य नाथ की किसानों व पशुपालकों को आमदनी बढ़ाने की दिशा में आईवीआरआई का एप कामगार साबित होगा । आईवीआरआई ने घर बैठे पशुओं का इलाज करने की शौगात पशुपालकों को दी है। इसके लिए ऑन लाइन वेटरनरी क्लीनिक ऐप लान्च किया है। आईवीआरआई के 72 पशु रोग विशेषञों ने ऑन लाइन वेटरनरी क्लीनिक एप का रजिट्रेशन करवाया गया है। अब तक 5000 से ज्यादा लोग ऐप को डाउन लोड़ कर चुके हैं ।पशुओं को किसी भी तरह की कोई भी बीमारी हो ऑन लाइन डॉक्टरों से परामर्श लेने की सुविधा दी गई है।
वहीं आईवीआरआई की संयुक्त निदेशक रूपाली तिवारी ने बताया कि 9:00बजे से लेकर सायं 5:00बजे तक ऑन लाइन क्लीनिक खुला रहेगा ।इसमें पशुपालक अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर पशुओं को दिखाने का समय बुक करा सकते हैं ।इसके बाद आईवीआरआई के विशेषञ उन्हें जरूरी चिकित्सकीय परामर्श देंगे।
आईवीआरआई की संयुक्त निदेशक डॉक्टर रूपसी तिवारी ,वरिष्ठ वैञानिक डॉक्टर अनुज चौहान ,डॉक्टर उज्जवल कुमार डे ,भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान के राजेन्द्र प्रसाद ,संजीव कुमार ,केशव कान्त ,समीर ञीवास्तव ने मिलकर एप तैयार किया है ।किसान अपने पशुओं की सामान्य समस्या ,सर्जिकल ,डायग्नोस्टिक पैथालॉजी ,टीकाकरण संबंधित समस्याओं को ऑनलाइन ले सकते हैं । वहीं उत्तर प्रदेश लगभग पांच करोड़ पशु हैं इनके पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा । उन्हें पशु के बीमार होने पर अस्पताल में नहीं भागना पड़ेगा ।
वहीं आईवीआरआई की संयुक्त निदेशक रूपसी तिवारी ने बताया कि अब ऑन लाइन वेटरनरी क्लीनिक एप लांच हो गया है ।क्यूआर कोड के जरिए की इसे इंस्टाल कर सकते हैं तथा प्ले स्टोर से भी इस एप मोबाइल में इंस्टाल किया जा सकता है।इंस्टॉल करने से लेकर चिकित्सकीय परामर्श तक मुफ्त सुविधा दी गई है। किसान व पशुपालक घर बैठे आसानी से पशुओं का इलाज करवा सकते हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: ड्राइवर को नशा देकर बदमाश लूट ले गये कार

Mon Mar 13 , 2023
ड्राइवर को नशा देकर बदमाश लूट ले गये कार दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फरीदपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास गाड़ी बुक करा कर पहुंचे लूटेरे कार लूटकर हुए फरार जांच में जुटी पुलिस ।बताते चले कि गाड़ी बुक करा कर कार में सवार होने वाले लुटेरे निकले […]

You May Like

Breaking News

advertisement