बरेली: दूध की गाड़ी ने मारी छात्र को टक्कर, मौत, परिजनों ने लगाया जाम

दूध की गाड़ी ने मारी छात्र को टक्कर, मौत, परिजनों ने लगाया जाम

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली। परीक्षा देकर आ रहे छात्र को दुग्ध (दूध) के वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना बिशारतगंज के गांव किसनपुर निवासी चंद्रपाल का 13 वर्षीय बेटा आयुष बिशारतगंज के आर ए जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 5 का छात्र था। वह सुबह 10 बजे स्कूल से एग्जाम देकर घर वापस लौट रहा था। परा गांव के समीप अलीगंज रमपुरा रोड पर किशनपुर मोड़ पर एक डेयरी के दूध की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे आयुष की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताविक घटना के बाद आयुष के परिजन व ग्रामवासियों ने रोड़ जाम कर दिया। मौके पर पहुंचीं पुलिस लगभग 2 घंटे जूझती रही, लेकिन परिजन रोड से शव हटाने को राजी नहीं हुए। इसके बाद सीओ आंवला दीपशिखा पहुंची और उन्होंने वाहन चालक पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर रोड से आयुष का शव हटाया गया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि उन लोगों से कुछ लोगों की रंजिश है, जिस कारण आयुष की हत्या की गई है और उसे एक्सीडेंट दर्शाया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: 14 साल पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से हमला

Thu Mar 16 , 2023
14 साल पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से हमला दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : पुरानी रंजिश के चलते बाजार में सब्जी का फड़ लगाने वाले पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल […]

You May Like

Breaking News

advertisement