बरेली: 14 जुलाई को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

14 जुलाई को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सहायक निदेशक (सेवायोजन) त्रिभुवन सिंह ने बताया कि जनपद के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है , जिसके क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, माडल कॅरियर सेन्टर एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन बरेली के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन बहेड़ी विधानसभा के अन्तर्गत शेरगढ आकांक्षात्मक विकास खण्ड में दिनांक 14 जुलाई, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा, जिसके लिए कालेजों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगारों तथा कंपनियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस रोजगार मेले में जनपद के बेरोजगार युवक सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in एवं एन0सी0एस0 पोर्टल https://ww.ncs.gov.in पर पंजीकृत कर रोजगार मेला आई0डी0 7920 पर आवेदन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं तथा जिन अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है उनके लिए मेले में हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है वे वहॉ से ऑफलाइन फार्म प्राप्त कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने जनपद बरेली के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे रोजगार मेले को सफल बनाने तथा अवसर का लाभ उठाने के उद्देश्य बहेडी विधानसभा के अन्तर्गत खण्ड विकास कार्यालय, शेरगढ़ में दिनांक 14 जुलाई, 2023 को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: वरिष्ठ समाजसेवी एवं रंगकर्मी जे.सी. पालीवाल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Thu Jul 13 , 2023
वरिष्ठ समाजसेवी एवं रंगकर्मी जे.सी. पालीवाल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : नगर के वरिष्ठ वयोवृद्ध समाजसेवी और रंगकर्मी के निधन पर मानव सेवा क्लब और शब्दांगन संस्था की संयुक्त शोक सभा उनके अंतिम संस्कार के बाद शमशान भूमि पर हुई जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए […]

You May Like

advertisement