बरेली: छेड़छाड़ के विरोध ट्रेन हादसे में दोनों पैर व एक हाथ गंवाने बाली छात्रा के पिता से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के साथ कांग्रेस जनों ने मेडीकल हास्पीटल पहुंच कर मुलाकात कर हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

छेड़छाड़ के विरोध ट्रेन हादसे में दोनों पैर व एक हाथ गंवाने बाली छात्रा के पिता से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के साथ कांग्रेस जनों ने मेडीकल हास्पीटल पहुंच कर मुलाकात कर हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली: बरेली में छेड़खानी के विरोध पर ट्रेन के आगे धक्का दे दिए जाने से छात्र के दोनों पैर और एक हाथ कट जाने की दिल दहलाने वाली घटना पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा दुख प्रकट किया गया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों का एक शिष्टमंडल रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कर पीड़ित छात्रा के परिजनों से मिला और उनसे बात कर कहा कि जो भी मदद की जरूरत हो वह बता सकते हैं।
इस संदर्भ में आज जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ,पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जन रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां पर उपस्थित पीड़ित छात्रा के पिता जी से मुलाकात कर दुख प्रकट करते हुए उनको कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जनों के संदेश को उनको बताया और कहा कि वह इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी, संगठन उनके साथ है अगर कोई भी परेशानी आती है तो वह तुरंत ही संपर्क कर सकते हैं उन्होंने कहा कि वह शासन और प्रशासन से भी हर संभव मदद की बात करेंगे और जल्द से जल्द परिजनों की मदद हो उसके लिए भी प्रयास किया जाएगा और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आगे से इस तरह की कोई भी घटना घटित ना हो और अन्य छात्राओं के अंदर भी भाई का वातावरण ना पैदा होने पाये।
उपस्थित कांग्रेस जनों में पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, धर्म पाल, नफीस आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों हेतु जारी किए आदेश *प्रातः 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं को सुनें तथा त्वरित ढंग से गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण-जिलाधिकारी

Sat Oct 14 , 2023
*जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों हेतु जारी किए आदेश *प्रातः 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं को सुनें तथा त्वरित ढंग से गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण-जिलाधिकारी* दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने समस्त विभागाध्यक्ष/ कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश दिये है कि वह प्रतिदिन प्रातः 10 […]

You May Like

advertisement