बरेली: सरस्वती शिशु मन्दिर नैनीताल मार्ग बरेली शिशु भारती पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

सरस्वती शिशु मन्दिर नैनीताल मार्ग बरेली शिशु भारती पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली :सत्र 2023-24 में लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के उपरान्त गठित शिशु भारती के पदाधिकारियों एवं विभाग प्रमुख भैया बहिनों को प्रातः 9:00 बजे विद्यालय सभागार में उनके पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री धर्मवीर सिंह जी (अधिवक्ता जिला एवं सत्र न्यायालय, बरेली) तथा श्री विमलबाबू ( उपनिरीक्षक आर. पी. एफ., बरेली) के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती के समय शिशु भारर्ती का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण करने वाले प्रमुख पदाधिकारी एवं विभाग प्रमुख भैया/बहिन इस प्रकार हैं—
1- आस्था सिंह (5 क) – अध्यक्ष |

  1. अनुज कुमार (5 ग) – वरि० उपाध्यक्ष |
  2. माही गंगवार (4ग) – कनिष्ठ उपाध्यक्ष । 4- आयुषी गंगवार (41) – मन्त्री ।
    5- पूर्णाक्ष गंगवार (5क) – वरिष्ठ उपमन्त्री । 6- जीविका सक्सेना (4ख)- कनिष्ठ उपमन्त्री ।
    7- यश यदुवंशी (5ग) सेनापति।
    8- कार्तिक देवल (5ख) वरिष्ठ उपसेनापति।
    9- विराट 4घ) कनिष्ठ सेनापति।
    (5-ख)- वरिष्ठ उपसेनापति (4घ) – कनिष्ठ उपसेनापति ।
    विभाग प्रमुख- 1. सम्प्रति रस्तोगी (5 क) – वन्दना प्रमुख,सुकन्या मिश्रा(5ख)वंदना सहायक।
  3. ज्योति( 5घ) चिकित्सा प्रमुख।
    उ. लक्ष्य (5घ) खोया पाया।
  4. श्रंखला शर्मा (एक) – पुस्तकालय। आदि। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह जी ने अतिथि परिचय के साथ-साथ भैया बहिनों का मार्गदर्शन किया। संयोजक शिशु भारती प्रमुख आचार्य जी रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाल केंद्रित शिक्षा अधिगम में बहुत सहायक, विद्यार्थी मन लगाकर अध्ययन करें- रामनारायण प्रधान

Thu Jul 20 , 2023
पेन, पेंसिल एवं पाठ्य सामग्री प्रदान कर मनाया गया प्रवेश उत्सव    जांजगीर-चांपा 20 जुलाई 2023/ उक्त कथन सूर्यांश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सिवनी में 16 जुलाई को आयोजित प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि रामनारायण प्रधान अध्यक्ष जन भागीदारी समिति ने कही। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में […]

You May Like

advertisement