बरेली: शहीद बाबा के कुल ने दिया एकता का पैग़ाम

शहीद बाबा के कुल ने दिया एकता का पैग़ाम

कुल की रस्म में उमड़े अकीदतमंद

शहीद बाबा के कुल में अक़ीदतमन्दो ने माँगी मुल्क व आवाम की सलामती की दुआ

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : खन्नू मोहल्ला स्थित हरी ज़ियारत हज़रत शहीद मर्द बाबा रहमतुल्लाह अलेह के उर्स की तकरीबात बाद नमाज़े फ़ज़र कुरआन ए पाक की तिलावत से हुई, अकीदतमंदों ने गुलपोशी कर अपनी अकीदतमंदी का इज़हार किया,इसी कड़ी में महफिल ए समां की महफ़िल सजाई गई,रंग शरीफ़ की रस्म के बाद मिलाद ख्वानी पेश की गई,कुल शरीफ़ की रस्म ठीक 11:38 बजे अदा की गई,अल्लाह के प्यारे महबूब सरकारे दो आलम और वलियों के वसीले से दुआ मांगी गई,हज़रत मौला अली,हज़रत इमाम हसन हुसैन,हज़रत गौस ए आज़म,हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़, हज़रत साबिर ए पाक,हज़रत हाजी वारिस पाक, हज़रत शाहदाना वली,आला हजरत सहित सभी पीर वलियों के सदके में अल्लाह से मुल्क व आवाम की कामयाबी, तरक़्क़ी, खुशहाली, सलामती के साथ साथ बीमारों को मुकम्मल शिफ़ा के लिये खुसूसी दुआ की गई।सलातो सलाम का नज़राना पेश किया गया,बड़ी तादाद में हिन्दूभाई मुस्लिम सभी समुदाय के लोग शामिल रहे।सुबह से ही अकीदतमंदों ने ज़ियारत पर हाज़री देकर चादरपोशी और गुलपोशी कर दुआएं माँगी।

हरी ज़ियारत के मुतावली सय्यद मुदस्सिर अली चार रोज़ा ए उर्स के समापन के अवसर पर प्रशासन,नगर निगम,मीडिया के साथ उर्स में शिरकत देने वाले अकीदतमंदों और सहयोग करने वालों का तहदिल से शुक्रिया अदा किया।

इस मौके पर मुतावली सय्यद मुदस्सिर अली,हाजी उवैस खान,पम्मी खान वारसी,बिलाल खान,शाहबाज़ खान,हाजी शावेज़ हाशमी,रमज़ान खान,गुलरेज़ खान,फारुख यार खान,हाफ़िज़ अतीक हुसैन चाँद,फरीद,कामरान खान,नसीम अहमद खान,अमान मोहम्मद,इमरान खान आदि सहित उपसभापति सर्वेश रस्तोगी,नन्द किशोर लाला, कमल चन्द्रा,हज़रत अमीन शाह भल्ले मियाँ दरगाह के सज्जादानशीन अब्दुल क़य्यूम मियाँ आदि का विशेष सहयोग रहेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: केसीएमटी की एनसीसी कैडेट अंडर आफिसर निकिता उप्रेती का रक्षा मंत्रालय में गर्ल्स कैडेट प्रशिक्षक के रूप में चयन

Wed Nov 8 , 2023
केसीएमटी की एनसीसी कैडेट अंडर आफिसर निकिता उप्रेती का रक्षा मंत्रालय में गर्ल्स कैडेट प्रशिक्षक के रूप में चयन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : खण्डेलवाल कॉलेज, 8यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी सिनियर अंडर आफिसर निकिता उप्रेती एक उत्कृष्ट कैडेट् रही। केसीएमटी में बी.काम आर्डर की छात्रा जिन्होंने एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट […]

You May Like

advertisement