बरेली: श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतिम दिन भारी तादात में श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति दी, भंडारे में ग्रहण किया प्रसाद, कथा व्यास ने सभी को दिलाया भागवत कथा के सार को जीवन में अपनाने का संकल्प

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतिम दिन भारी तादात में श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति दी, भंडारे में ग्रहण किया प्रसाद, कथा व्यास ने सभी को दिलाया भागवत कथा के सार को जीवन में अपनाने का संकल्प

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : बरेली बिहारीपुर के प्राचीनतम ठाकुर श्री नवल बिहारी जी महाराज मन्दिर के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतर्गत कथा के विश्राम के उपरांत आज प्रथम सत्र में यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। इस अवसर पर पूर्णाहुति के बाद भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया। प्रख्यात कथा व्यास नंद किशोर मिश्रा जी ने वेद मंत्रों के साथ हवन कराया। कथा व्यास नंद किशोर मिश्रा जी ने श्रद्धालुओं को श्रीमद भागवत कथा के सार के प्रति जागरूक करते हुए सभी को उसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाया। आयोजन के दौरान पूर्व की भांति पंडित ब्रजेश मिश्रा, पंडित नवल किशोर मिश्रा, पंडित अभिषेक मिश्रा, पंडित विष्णु यश महाराज ने वेद पाठ ध्वनि से माहौल भक्तिमय बना दिया एवं भक्तिमय भजनों से सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर माता जी (माँ काली मन्दिर), सीमा रस्तोगी, हरिओम सिंह, प्रगति गंगवार, डॉ. ओम नरायण दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.रजनीश सक्सेना, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन सक्सेना,डॉ. संजीव त्रिपाठी, नीरज बाला, सविता त्रिपाठी ,पवन कालरा,सचिन श्याम भारतीय आदि के साथ सैकडों की तादात में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
इससे पूर्व शुभारम्भ भगवान गणपति, गौरी, कलश,नवग्रह पूजन,श्री मद् भागवत महापुराण की आरती के साथ हुआ तथा अन्त में श्रद्धालुओं को आरती के पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया।
सेवादार डॉ. रजनीश सक्सेना ने अन्त में सभी का आभार प्रकट किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रामलीला में हो भगवान महर्षि वाल्मीकि जी का गुणगान, की गई मांग

Sat Oct 14 , 2023
रामलीला में हो भगवान महर्षि वाल्मीकि जी का गुणगान, की गई मांग दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फरीदपुर में महर्षि वाल्मीकि मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने भगवान महर्षि वाल्मीकि जी को सम्मान दिलाने व समाज को जागरूक करने हेतु आज प्राचीन रामलीला कमेटी फरीदपुर के संरक्षक राजेश चंद्र मिश्रा एवं […]

You May Like

advertisement