बरेली: मानवीय संवेदनाओं से परिचय कराते नाटकों के साथ आज थियेटर फेस्ट का हुआ समापन

मानवीय संवेदनाओं से परिचय कराते नाटकों के साथ आज थियेटर फेस्ट का हुआ समापन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : थिएटर अड्डा में रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट के 15वे दिन कर्मा थिएटर दिल्ली ने नाटक जेबकतरा तथा नक्श थिएटर फरुखाबाद ने नाटक बीमार का मंचन किया।
सआदत हसन मंटो की कहानी पर आधारित नाटक जेबकतरा में एक जेबकतरे की कहानी है जो एक स्त्री के प्यार में पड़कर शराफत की ज़िंदगी गुजारने लगता है। मानवीय संवेदनाओं से परिचय कराता ये नाटक दर्शको को झनझोर देता है। आज समापन के दिन दूसरे क्रम पर नाटक बीमार् का मंचन किया गया। नाटक बीमार में एक बीमार आदमी को देखने आए लोग कैसे उसे और बीमार बना देते है। ये मंटो की इस कहानी में बड़े ही मजाकिया ढंग से दिखाया गया। चुटीले संवाद, हास्यपद स्थितियों से रचे दृश्यों ने लोगो को हँसने पर मजबूर कर दिया।
नाटक ‘जेबकतरा’ का निर्देशन योगेश जलुथरिया ने औऱ नाटक ‘बीमार’ का निर्देशन अमित सक्सेना ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल अग्रवाल, डॉ. विनोद पागरानी, संजय पागरानी, तृप्ति गुप्ता, राकेश कश्यप सांसद प्रतिनिधि, राजकुमार कश्यप व चिंटू कश्यप पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष भाजपा ने किया।
कार्यक्रम में शैलेन्द्र कुमार, शालिनी गुप्ता, सविता यादव, अजय सुमन, मानस सक्सेना, मोहित सक्सेना, सुशील सक्सेना, सचिन श्याम भरतीय का विशेष सहयोग रहा।
आज अंतिम दिन हॉल दर्शकों से खचाखच भरा हुआ थे, खामोशी से सभी ने नाटक का लुफ्त उठाया।दर्शकों में गुरविंदर सिंह, सुनील अरोरा, राजेन्द्र सिंह, मुनीश प्रजापति, शैलेन्द्र सिंह, शिव कुमार , अंशुमन, संजय शर्मा, अतुल गुप्ता, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में आज राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस धूमधाम से मनाया

Mon Sep 25 , 2023
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में आज राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस धूमधाम से मनाया दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में हर वर्ष की तरह 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया l जिसमें स्वयंसेवी छात्राओं ने कार्यक्रम की […]

You May Like

Breaking News

advertisement