बरेली: इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल गीत-संगीत से सजी महफिल

इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल गीत-संगीत से सजी महफिल

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सोमवार को क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय सभागार में गीत-संगीत के एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका प्रारंभ मुकेश के गीत से ‘एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल’ से प्रकाश चन्द्र सक्सेना ने बहुत मोहक ढंग से किया । रश्मि सक्सेना ने ‘ओह रे ताल मिले नदी के जल में’ प्रस्तुत कर श्रोताओं की बहुत तालियां बटोरीं तो अरुणा सिन्हा के गीत ‘बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम’ खूब पसंद किया गया, इं. ए. एल.गुप्ता ने ‘सजा दो घर को गुलशन सा’ सुनाकर बहुत वाहवाही लूटी, जब शकुन सक्सेना ने ‘आवाज़ देकर हमें तुम बुलाओ’ सुनाया तो तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गुंजायमान हो गया।जितेन्द्र सक्सेना ने “ज़िक्र होता है जब कयामत का “सुनाकर लोगों को भावमय कर दिया। अंत में सत्येन्द्र सक्सेना के गीत झुकी-झुकी सी नज़र बेकरार है कि नहीं से महफिल का समापन हुआ। संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। सभी का आभार अभय सिंह भटनागर ने व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: एसएसपी नैनीताल ने हरेला पर्व पर परिवार के साथ वृक्षारोपण,

Mon Jul 17 , 2023
लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में एसएसपी नैनीताल ने पुलिस परिवार के साथ किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण के लिए नैनीताल पुलिस के सभी थानों व इकाइयों में लगाए गए पेड़ पौधे।संवाददाताराजकुमार केसरवानीनैनीतालदिनांक 17.07.2023 को पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल एवम् हेमा बिष्ट भट्ट, जिलाध्यक्ष्या उपवा नैनीताल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को […]

You May Like

advertisement