गोलियों की तड़तड़ाहत से दहला बरेली का गोविंदपुर गॉव जमीनी विवाद में चलीं गोली तीन की मौत

ब्रेकिंग न्यूज़ ………..

गोलियों की तड़तड़ाहत से दहला बरेली का गोविंदपुर गॉव जमीनी विवाद में चलीं गोली तीन की मौत

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : बुधवार शाम जमीनी रंजिश में गोलीयां बरसा कर 3 लोगों की हत्या कर दी गई । करीब 20 से अधिक राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत मच गई । गोली लगने से 3 लोग घायल हैं ।रात में कई थानों की पुलिस और एसपी देहात, डीआईजी मौके पर पहुंचे ।और घायलों को अस्पताल भेजा गया है ।
बताया जा रहा है कि गैंगवार में यह वारदात की गई है ।फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की यह वारदात है ग्राम पंचायत कटरा रमन के पास कुंडली के खेतों में सरदार जी के झाले पर बुधवार देर शाम जमीनी विवाद में गोलीबारी हुई । फायरिंग में सरदार परमवीर सिंह ,देवेंद्र सिंह और एक अन्य की मौत हो गई है। वही सुरेश सिंह समेत तीन लोग घायल हो गए हैं । फायरिंग का आरोप सुरेश प्रधान के गुट पर लगाया गया है बताया जा रहा है जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसके चलते फरीदपुर से घटनास्थल पर पहुंचने के लिए बदायूं जिले की दातागंज की कटरी से होकर पुलिस मौके पर पहुंची । तीनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है ।आंवला सर्किल के थानों की पुलिस के साथ ही बदायूं जिले के दातागंज की पुलिस भी मौके पर पहुंची है। करीब 1000 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है । दो दिन पहले ही फरीदपुर तहसील के तहसीलदार ने करीब ₹500000 का जुर्माना लगाया था । बता दें कि दो साल पहले की यहां देशी राइफल से गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है । साथ ही घटना में हिस्ट्रीशीटर का नाम भी चर्चा में है । गैंगवार से कई गांवों में दहशत का माहौल है । बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से आधे घंटे तक फायरिंग हुई है ।गोविंदपुर गांव के भमोरा फरीदपुर और दातागंज का बॉर्डर लगता है । यहॉ गैंगवार को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है । और मौके पर डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया , एसपी देहात राज कुमार अग्रवाल समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। और वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर, आजमगढ़। महिलाओं व बेटियों के उत्थान के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शिविर में एक माह पूर्ण होने पर दिया गया प्रमाण पत्र

Wed Jan 11 , 2023
मेहनगर, आजमगढ़। महिलाओं व बेटियों के उत्थान के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शिविर में एक माह पूर्ण होने पर दिया गया प्रमाण पत्र। सलोनी मेकओवर जोन द्वारा शिविर लगाकर एक महीने निशुल्क प्रशिक्षण देकर बालिकाओं को पुरस्कार और सर्टिफिकेट वितरण किया गया ।पिछले कई सालों से सलोनी मेकओवर जोन द्वारा बेटी […]

You May Like

Breaking News

advertisement