*बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह-2023*

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोह लिया दर्शकों का मन

समारोह स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए हैं स्टॉल

बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की जीवनी, विधिक जागरूकता, कृषि, रेशम, उद्यानिकी,पशुपालन, मत्स्य विभाग सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की मिल रही जानकारी

         जांजगीर-चाम्पा 18 सितम्बर 2023/ शहीद स्मारक परिसर (कचहरी चौक) जांजगीर में आयोजित बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह में प्री मैट्रीक, पोस्ट मैट्रीक छात्रावासों के छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुती के साथ शुरूआत हुई। इसी क्रम में सुश्री लक्ष्मी करियारे द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य लोकगीत एवं मनोहर परमहंस द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुती दी गई। सुगम संगीत, गजल महेन्द्र राठौर एवं साथी विद्यादायिनी संगीत विद्यालय द्वारा प्रस्तुति तथा श्री दीपक चन्द्राकर लोक रंग अर्जुंदा द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य एवं गीत कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। एक तरफ जहाँ लोग विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आकर्षक मनोरंजन का आनन्द उठा रहे हैं, वहीं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल से बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता ,कृषि,रेशम , उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य विभाग सहित शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी आमजन ले पा रहे हैं। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह का दो दिवसीय शुभारंभ आज से हो गया है। कार्यक्रम आयोजन के द्वितीय दिवस बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह 18 सितम्बर को प्रातः 10 बजे बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि, प्रातः 10.15 में मुख्य मंच पर आम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा देशभक्ति आर्केस्ट्रा, प्रातः 11.30 कृषि संगोष्ठी,किसान सम्मेलन, अपरान्ह 2.30 बजे विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, अपरान्ह 03.30 बजे आनंदिता तिवारी रायपुर के द्वारा कत्थक नृत्य  एवं सायं 4 बजे विधिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: मेंहनगर थाना के अंतर्गत खुंदनपुर गांव के 500 मीटर के समीप मिला 22 वर्षीय युवक का शव मची सनसनी

Mon Sep 18 , 2023
मेंहनगर थाना के अंतर्गत खुंदनपुर गांव के 500 मीटर के समीप मिला 22 वर्षीय युवक का शव मची सनसनी मेंहनगर खुंदनपुर गांव में मिला 22 वर्षीय दीपक पुत्र सागर का मिला संदिग्ध पार्थितियो में शव मिलने पर गांव में कोहराम मच गया मृतक दीपक कुमार का शव गांव के दक्खिन […]

You May Like

Breaking News

advertisement