आज़मगढ़:हथकरघा बुनकर उद्योग बढ़ावा को लेकर बीसी सखी योजना हुई लांच

हथकरघा बुनकर उद्योग बढ़ावा को लेकर बीसी सखी योजना हुई लांच

आजमगढ़ 23 दिसम्बर-उ0प्र0 सरकार के अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास विभाग, श्री मनोज कुमार सिंह ने आज हथकरघा बुनकर विपणन केन्द्र, मुबारकपुर में हथकरघा बुनकर सभा की अध्यक्षता की गयी।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने हथकरघा बुनकर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ने हैंडलूम उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीसी सखी योजना लांच किया है, जिसके अंर्तगत मुबारकपुर व आसपास के क्षेत्रों को चिन्हित कर हथकरघा पर तैयार होने वाली 01 लाख 16 हज़ार साड़ियों की खरीदारी का कोटा निर्धारित किया है, जिसके लिए साड़ी तैयार करने वाले बुनकरों को प्रति साड़ी 750 रु0 मज़दूरी की दर से उनके बैंक खाते में धनराशि सीधे उपलब्ध कराई जाएगी। जिसकी देखरेख अपर आयुक्त हैंड लूम कार्यालय मऊ द्वारा की जाएगी।
श्री सिंह ने बताया कि बीसी सखी से जुड़ी हुई 58 हज़ार महिलाओं को 2-2 साड़ियां ड्रेस के रूप में सरकार द्वारा दी जाएगी, इन साड़ियों की तैयारी का केंद्र मुबारकपुर को बनाया गया है, क्योंकि यहाँ बड़ी संख्या में हैंडलूम बुनकर साड़ियाँ तैयार करते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए इनकी जीवन सैली को बेहतर बनाने हेतु उक्त योजना के माध्यम से मुबारकपुर के बुनकरों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा लगभग 22 करोड़ रू0 की धनराशि हैंडलूम के लिए दिया गया है।
उन्होंने ने बताया कि यह साड़ियाँ विशेष प्रकार की तैयार कराई जाएंगी, जिसके नमूने यहाँ के बुनकर प्रतिनिधियों, विशेष रुप से इफ्तेखार अहमद मुनीब आदि को उपलब्ध करा दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह योजना फिलहाल अल्पकालीन है और इसे आगे बढ़ाने के लिए हमारा प्रयास होगा कि हैंडलूम पर दूसरे प्रकार की साड़ियाँ व कपड़े तैयार कराकर सरकार द्वारा खरीदारी की जाएगी, ताकि बुनकरों की रोजी रोटी चलती रहे।
इससे पूर्व श्री मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ मोहल्ला आज़ाद नगर और मुहल्ला पूरा खिज़िर में जाकर बीसी सखी के लिए तैयार होने वाली साड़ी कारखानों को करीब से देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, संदीप मांझी एडवाइजर ग्राम्य विकास विभाग, यूपी हैंलूम के प्रोडक्शन मैनेजर अनिल सिंह, जीएम प्रवीण कुमार मौर्या, एसडीएम सदर सहित इफ्तेखार अहमद, मुनीब, महमूद एडवोकेट, हाजी गुलाम सरवर, अहमद ज़्या, हरिराम आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:इटौरा जेल का औचक निरीक्षण जिले के आला अधिकारियों रहे मौजूद

Thu Dec 23 , 2021
इटौरा जेल का औचक निरीक्षणजिले के आला अधिकारियों रहे मौजूद आजमगढ़ 23 दिसम्बर– जिलाधिकारी राजेश कुमार, जिला जज दिनेश चन्द, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पाठशाला, बच्चा बैरक, विशेष सुरक्षा सेल, महिला बैरक, अस्पताल, भोजनालय, हाता को निरीक्षण […]

You May Like

Breaking News

advertisement