बरेली में गरजा बीडीए का बुलडोजर

गैंगवार के मुख्य आरोपी
भू, माफिया राजीव राना के होटल और ऑफिस किए ध्वस्त

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली पीएसी के साथ कई थानों की पुलिस रही मौजूद

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : पीलीभीत बाइपास पर प्लॉट को लेकर हुए बवाल के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है।
बीडीए की टीम ने गुरुवार की सुबह बवाल के आरोपी राजीव राना के होटल और ऑफिस पर ध्वसत कर दिया।
कार्रवाई से पहले राना के होटल और ऑफिस के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।
इसके बाद होटल सिटी स्टार पर बीडीए का बुलडोजर चला। कार्रवाई के दौरान बीडीए वीसी भी मौके पर मौजूद रहे।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के चलते पुलिस ने आसपास की दुकानों को भी बंद करा दी दिया।
पीएसी के अलावा इज्जतनगर, बारादरी, कोतवाली, प्रेमनगर थाने की फोर्स तैनात की गई है।
बताते चलें कि बीती 22 जून की सुबह पीलीभीत बाइपास पर प्लॉट पर कब्जे को लेकर प्रॉपर्टी डीलर राजीव राना और आदित्य उपाध्याय के गुटों में जमकर फायरिंग हुई थी।
पुलिस ने आदित्य उपाध्याय के चौकीदार रोहित की ओर से रिपोर्ट दर्ज की थी।
रिपोर्ट में भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, उनके नजदीकी प्रॉपर्टी डीलर राजीव राणा समेत 12 को नामजद किया गया, जबकि 150 हमलावर अज्ञात हैं।
वहीं दरोगा राजीव प्रकाश की ओर से दर्ज एफआईआर में आठ नामजद हैं। इस मामले में अब तक 21 आरोपियों को जेल भेजा चुका है।
वारदात के बाद से फरार है मुख्य आरोपी राजीव राना
मुख्य आरोपी राजीव राना और केपी यादव फरार हैं। आरोपी राजीव राना की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 29 जून की तारीख तय की है। वहीं, केपी यादव की आत्मसमर्पण की अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होनी थी। कोर्ट के बाहर पुलिस लगी थी तो वह हाजिर नहीं हुआ।
इस बीच बृहस्पतिवार को पुलिस और बीडीए की टीम ने राजीव राना के होटल और ऑफिस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
फायरिंग मामले में आसपास के सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई। इनमें से अधिकतर बंद मिले। घटना के वक्त 25 कैमरे चालू थे। इनकी फुटेज के अलावा वायरल वीडियो देखकर 55 आरोपी चिह्नित कर लिए गए हैं। इनमें से अधिकतर आरोपी अपने मोबाइल फोन बंद करके फरार हैं। मुकदमे में इनके नाम खोले जा रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: नागरिक सुरक्षा संगठन की छवि को बेहतर बनाने के लिए दो दिवसीय अग्नि शमन का प्रशिक्षण दिया गया,

Fri Jun 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email सागर मलिक श्री केवल खुराना, निदेशक नागरिक सुरक्षा के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन तथा श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर, नागरिक सुरक्षा देहरादून के कुशल नेतृत्व एवं देख रेख में आम जनमानस में नागरिक सुरक्षा संगठन की छवि को बेहतर बनाए, […]

You May Like

Breaking News

advertisement