जालौन:एट थाने मे बंद बी डी सी सदस्यो को छुड़वाया गया

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर ब्लाक के थे बीडीसी

जिलाअध्यक्ष जालौन की पैरवी पर मेडीकल कराकर पुलिस सुरक्षा मे भेजा गया सुमेरपुर वोटिंग के लिए

कोंच(जालौन) हमीरपुर जिले के ब्लाक सुमेरपुर के लगभग चार दर्जन बीडीसी सदस्य जिनमें कुछ महिलाएं भी थी जिन्हें भाजपाइयों के डर से सपा प्रत्याशी ने जालौन जिले के एट थाना क्षेत्र में स्थित एक डिग्री कालेज में सुरक्षा की दृष्टि से रखा था।किसी तरह सुमेरपुर ब्लाक के भाजपा प्रत्याशी को भनक लगी तो नो जुलाई की रात को लगभग बीस कारों पर सबार भाजपा कार्य कर्ताओं ने डिग्री कालेज में धावा बोल दिया और तोड़ फोड़ मारपीट शुरू हो गई। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ समाज वादी पार्टी जालौन के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ने लगी तो बीडीसी सदस्यों को पकड़ने आये भाजपाई मौके से भाग गये साथ ही कुछ बीडीसी सदस्यों को भी उनके समर्थकों के साथ भेजा गया ‌लेकिन पुलिस ने मौके पर मिलें घायल बीडीसी सदस्यों और कुछ पकड़ने आये भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और थाने में बंद कर दिया।थाने के उमड़ती सपाईयों की भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।सुबह होते ही खबर पूरे जिले में फैल गई। सुबह दस जुलाई को हमीरपुर जिले के जिलाध्यक्ष राज बहादुर पाल और जालौन के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह भी पार्टी कार्यकर्ता ओं के साथ एट थाने पहुंचे जिला अध्यक्ष नवाब सिंह ने थाना अध्यक्ष से मामले की पूरी जानकारी ली इसके बाद एडीशनल एसपी और पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर घटना की जानकारी दी।इसके बाद जिला अध्यक्ष नवाब सिंह एट थाने से तुरंत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और घटना के बारे में बिस्तार से बताया तो पुलिस अधीक्षक ने तुरंत चिकित्सा कराकर बीडीसी सदस्यों को पुलिस सुरक्षा के साथ सुमेरपुर ब्लाक वोट डालने को भिजवाने का आदेश दिया आनन फानन में एट पुलिस ने सभी घायल बीडीसी सदस्यों को सामुदायिक केंद्र भेजकर डाक्टरी कराई और लगभग एक बजे दोपहर को सपा जिला अध्यक्ष हमीरपुर राजबहादुर पाल के साथ सभी बीडीसी सदस्यों को पुलिस सुरक्षा में सुमेरपुर ब्लाक भेजा गया। इस घटना के समय एट थाना परिसर में समाजवादी नेताओं में पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा,पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र वजरिया, सुरेंद्र मौखरी,उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर बटटू,विधानसभा उरई अध्यक्ष भानू राजपूत,नगर अध्यक्ष कोंच छोटू टाईगर,उरई नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव,सोनू मंसूरी नगर अध्यक्ष जालौन विधान सभा सचिव रामानंद कुशवाहा,कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन,जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा मान सिंह पाल,जीवन प्रताप बाल्मीकि,महेंद्र कठैरिय गणेश गिरि,तेजप्रताप यादव,राघवेन्द्र मौखरी, कपिल गुमावली,दीपराज गुर्जर,इक़बाल मंसूरी जालौन,भूपेंद्र सिंह भरसूड़ा,राकेश निरंजन शैलेन्द्र श्रीवास,फरहत उल्ला,इमरान उल्ला, संतोष कोरी,आमिर फरीदी,रिंकू जैन अभिषेक रायक वार,आलोक महान, उमेश बाल्मीकि,बॉबी वर्मा मीडिया प्रभारी कोंच सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:उपाध्याय की सपा में अभी विधिवत ज्वाइनिंग नहीं

Mon Jul 12 , 2021
कोंच। पूर्व राज्यमंत्री हरिओम उपाध्याय की अभी सपा में फिलहाल विधिवत ज्वाइनिंग नहीं हुई है लेकिन इसमें भी कोई शक शुबहा नहीं है कि जल्द ही वह जिले में सपा का ब्राह्मण चेहरा होंगे। उनके सपा में जाने की आधीअधूरी जानकारी ही सोशल मीडिया पर साझा हो रही है। उनके […]

You May Like

Breaking News

advertisement