बाॅलीवुड एक्टिंग हो या माँडलिंग हो या सिविल सर्विसेस का एग्जाम पूर्णिया की बेटी देश भर में मचाया धमाल

संस( पूर्णिया) : चम्पावती संवाददाता बाॅलीवुड एक्टिंग हो या माँडलिंग हो या सिविल सर्विसेस का एग्जाम पूर्णिया की बेटी दैश भर में धमाल मचा रही है इसी कड़ी में पूर्णिया की बेटी नैसी राय 26 बाॅलीवुड में धमाल मचा रही है कड़ी मेहनत के बदौलत उन्हें दंगल चैनल पर प्रसारित मन सुंदर सीरियल में बतौर लीड रोल मिला है इस उपलब्धि से नैंसी ने बाॅलीवुड सहित देश भर में पूर्णिया के नाम रोशन किया है इससे पहले यह रिश्ता क्या कहलाता है और कंट्रोल रूम नामक सीरियल में नेसी राॅय ने अपनी धमाकेदार और दमदार एक्टिंग में अलग पहचान बनायी थी नैंसी की दमदार एक्टिंग के बदोलत ही आज उन्हें मन सुंदर सीरियल में बतौर अभिनेत्री काम मिला है ज्ञात हो कि दिल्ली में आयोजित मिस्टर मिसेज एवं मिस इंडिया प्रतियोगिता 2021 डेलिवुड मिस इंडिया की किताब नैंसी अपने नाम की थी इसके बाद नैसी पीछे मुड़कर नहीं देखी मुंबई में रहकर टीवी सीरियल में छोटी-छोटी रोल करने लगी फिर क्या था नैसीं की एक्टिंग धिरे धिरे टीवी सिरियल के निर्माताओं को पसंद आने लगी इसके बाद एक साथ नैंसी को यह रिश्ता क्या कहलाता है और कंट्रोल रूम मैं साइड रोल करने को मिला याद रहे ऐसी पूर्णिया शहर के फोर स्टार सुभाष नगर के निवासी गणेश राय एवं माता प्रीति राय की पुत्री है एवं दादा सुखदेव राय सहित पूर्णिया वासियों मैं नैसी की उपलब्धि से खुशी की लहर है और बधाई दे रहे हैं नैसी फोन पर बताया यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि है पूर्णिया जैसे छोटे शहर से वह मुंबई आई थी उनके लिए मन सुंदर सीरियल में लीड रोल मिलना पूर्णिया शहर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है नैंसी ने बताया कि दबंग चैनल पर प्रसारित मन सुंदर गोरी व सावले दो बहनों की कहानी पर आधारित सीरियल में यह सिरियल बहुत ही बेहतर है और शुरुआती दिन में घर घर मैं लोग देखने लगे हैं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी: श्रीमद भागवत कथा का आयोजन श्री केसरवानी परिवार द्वारा,

Sat Aug 5 , 2023
*केसरवानी परिवार हल्द्वानी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजनसंवाददाताराजकुमार केसरवानीहल्द्वानी -केसरवानी परिवार ,हल्द्वानी द्वारा कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया कलश यात्रा श्री राम मंदिर रेलवे बाजार से कथा स्थल श्री लटूरिया महाराज आश्रम ,(श्री राधा कृष्ण मंदिर )बरेली रोड तक किया गया श्रीमद् भगवत कथादिनांक 5-8-2023 से 12-8-2023 […]

You May Like

Breaking News

advertisement