कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना टीका अवश्य लगवाएं

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना टीका अवश्य लगवाएं

जनपद में वृहस्पतिवार से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू हो चुका है | भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार 45 वर्ष के ऊपर के सभी लोग अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण जरुर कराएँ | इसी को लेकर गुरुवार को जिले के 50 बूथों पर टीकाकरण किया गया | इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिर्वा पर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण कर कोरोना से सुरक्षित किया गया |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डा.अवधेश कुमार का कहना है कि अब भी लोग भय या भ्रम के चलते टीका लगवाने में रूचि नहीं ले रहे हैं, जो कि उचित नहीं है | अपने साथ ही घर-परिवार और समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण जरूर कराएँ | ग्राम बलनपुर निवासी 53 वर्षीय नरेन्द्र कुमार का कहना है कि आज मैंने यहाँ आकर टीका लगवा लिया | जीवन है तो सब है, अगर जीवन ही नहीं रहा तो हम दूसरों के लिए क्या मिशाल बनेंगे |
साथ ही कहा कि हम अपने मिलने वाले लोगों और सभी से कहेंगे की टीका जरुर लगवाएं, टीका सुरक्षित है और सरकार द्वारा निशुल्क लगवाया जा रहा है | तिर्वा के लोहिया नगर की रहने वाली 49 वर्षीय पुष्पा बाजपेयी कहती है कि समाज हमसे है, जब हम ही नहीं होंगे तब समाज क्या करेगा सबसे पहले अपना जीवन सुरक्षित करो तब कुछ कर पाओगे | साथ ही कहा एक बार फिर से कोरोना संक्रमण फैलने लगा है, इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि टीका जरुर लगवाएं | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गीतम सिंह ने कहा कि अब एक बार फिर से कोरोना पाँव पसारने लगा है, इसलिए हम सबको मास्क का प्रयोग , दो गज की दूरी का पालन करना और अपने हाथों की सफाई करते रहना है | इन नियमो को अपने जीवन में उतार लेना चाहिए | डॉ. सिंह ने कहा कि गुरुवार को 50 बूथों के माध्यम से 1052 लोगों को प्रथम तो 113 लोगों को दूसरी डोज देकर सुरक्षित किया गया हैं | साथ ही कहा कि 16 जनवरी से अब तक लगभग 35,867लोगों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा चुका है, अभी तक किसी को कोई भी परेशानी नहीं हुई है | इस दौरान जिला कोल्ड चेन मैनेजर ईरशाद वेग डीएमसी आशुतोष बाजपेयी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों मौजूद रहे |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को किया जागरूक

Thu Apr 1 , 2021
एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को किया जागरूक जनपद कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम द्वारा किशोरियों छात्राओं को जागरुक किया गया l एंटी रोमियो पुलिस द्वारा किशोरियों को कानूनी जानकारी देकर जागरूक किया गया l महिला सुरक्षा संबंधी मिशन शक्ति नारी शिक्षा नारी सम्मान के तहत […]

You May Like

advertisement