कल चुनाव प्रचार बंद होने से पहले चुनावी मैदान में : चहल पहल

निकाय चुनाव

👉कल चुनाव प्रचार बंद होने से पहले चुनावी मैदान में : चहल पहल

👉चुनाव प्रचार से पहले प्रत्याशी ढोल नगारों के साथ हर्षोउल्लास से प्रचार करते आए : नजर

👉राजनेता भी अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोटरों को कर रहे थे : प्रोत्साहित

👉 टैपूओं,पैडल रिकशाओं पर बड़े बड़े लाउड स्पीकरों से चुनावी प्रचार के शोर शराबे से जनता को मिली : राहत

चंडीगढ़ : [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा संपादक पंजाब] := प्रदेश में निकाय चुनाव में अपने भाग्य आजमाने की लालसा में प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ हर्षोउल्लास से प्रचार करते आए नजर। वहीं राजनेता भी अपने अपने चहते प्रत्याशियों के हक में जन समूह को उनकी समस्याओं के शीघ्र ही समाधान हेतु आश्वासन देते हुए प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए निवेदन करते नजर आए। तकरीबन सभी प्रत्याशियों ने कल निधारित समय तक ही चुनाव प्रचार किया। उम्मीदवारों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए वोटरों से अपने पक्ष में समर्थन मांगते हुए उनकी आशाओं पर सही उतरने हेतु आश्वासन दिया। चुनावी प्रचार के शोर शराबे से दिन में काफी चहल रही। परंतु आज वोटर चुनावी प्रचार के प्रदूषण से काफी राहत महसूस कर रहे हैं। चुनाव कमीशन के निर्देशोंनुसार प्रशासन चुनाव प्रकिया की सफलता हेतु सतर्क है। कहीं कहीं फलैग मार्च भी हो रहें हैं। चुनाव कमीशन स्टाफ मतदान केंद्रों हेतु ई वी एम मशीनें एवं चुनावी समग्री संबंधित चुनाव टीमों को वितरण करेंगे। कल यानी 14 फरवरी को मतदान होगा एवं प्रत्याशियों का चुनावी भविष्य ई वी एम मशीनों में बंद हो जाएगा। 17 फरवरी को मतदान गणना होगी एवं चुनाव परिणाम सामने आने के आसार हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिजली बिल के भुगतान में मीटर रीडिंग का खेल, लाखों का वारा-न्यारा

Sat Feb 13 , 2021
बिजली बिल के भुगतान में मीटर रीडिंग का खेल, लाखों का वारा-न्यारा गोरखपुर : बिजली निगम के मीटरों में रीडिंग स्टोर का मामला रुक नहीं रहा है कहीं मीटर रीडर जानबूझकर रीडिंग स्टोर कर निगम के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो कहीं घरों तक न पहुंचने के कारण […]

You May Like

Breaking News

advertisement