अजमेर:सघन वरक्षारोपन अभियान का आगाज़

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
सघन वरक्षारोपन अभियान का आगाज़
अजमेर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शास्त्रीनगर स्थित वन उद्यान में सघन वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत न्यायिक अधिकारियों के कर कमलों द्वारा किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवम अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश रामपाल जाट ने बताया कि आओ पेड़ लगाए गांव गांव ढाणी ढाणी के तहत विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण के लिए 51 से अधिक छायादार पौधे जिनमे पीपल, नीम, गुलमोहर , कचनार, शीशम आदि के 7-8 फुट के पौधे लगाए गए । इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवीन मीणा, एडीजे दो नवीन चौधरी, महिला उत्पीड़न एडीजे राजेन्द्र बंसीवाल, जेएम दीपेंद्र मीणा, वैभव सोनी, जिला वन अधिकारी सुनील छेदरी, ग्रीन आर्मी के कुलदीप सिंह, लायंस क्लब की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, राजेन्द्र गांधी, करण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे । प्राधिकरण के समस्त सदस्य , वन विभाग के कर्मचारियों , ग्रीन आर्मी के सदस्यों, लायंस क्लब के सदस्यों, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया केसरगंज शाखा ने पौधे लगाने में अहम भूमिका निभाई ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर:LPG सिलेंडर से भरे ट्रेलर में लगीआग

Mon Aug 16 , 2021
अजमेर ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीजयपुर-अजमेर हाईवे पर शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे दातरी में LPG सिलेंडर से भरे ट्रेलर में आग लग गई। आग लगते ही तेज धमाके  होने लगे। सिलेंडर भी हवा में उछल रहे थे। घटना के बाद हाईवे पर जयपुर व अजमेर की तरफ दोनों […]

You May Like

advertisement