लाभार्थिंयों ने अपनी जुबानी, बताई योजनाओं से मिले फायदे की कहानी

उज्वला योजना से कुंवरिया बाई का धुंआ मुक्त रसोई का सपना हुआ पूरा

बिलासपुर, 04 जनवरी 2024/ विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत मोदी की गांरटी वाली गाड़ी जिले के खोंधरा गांव पहुंची। यहां केंद्रीय योजनाआंें से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपनी-अपनी कहानी, अपनी जुबानी साझा की। मातृ वंदना योजना से लाभान्वित श्रीमती राधा मरकाम ने बताया कि उन्हें योजना से गर्भावस्था के दौरान तीन किश्तों में कुल 5 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई। इन पैसों की मदद से श्रीमती मरकाम ने गर्भावस्था के दौरान लगने वाले खर्चाें की पूर्ति की। इसी प्रकार गांव के एक किसान ने बताया कि वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है। उन्हें इस योजना से 15 किश्तों के रूप में 30 हजार रूपये प्राप्त हुए। उन्होंने इस पैसे को अपनी खेती-किसानी में खर्च किया। उज्जवला योजना से लाभान्वित हुइ श्रीमती कुंवरिया बाई राज ने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि पहले वह लकड़ी से खाना बनाती थी, धुंए के कारण उनके आखों में जलन एवं स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता था। योजना के तहत गैस सिलेण्डर मिल जाने से समय की बचत के साथ ही उनका धुंआ मुक्त रसोई का सपना भी पूरा हो गया है। ग्राम कर्रा के किसान श्री राजकुमार साहू ने बताया की उन्हें योजनांतर्गत प्रत्येक वर्ष 6 हजार रूपये की राशि प्राप्त होती है, इन राशि को वे अपनी खेती-किसानी के कार्यो में लगाते है। केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित हुए सभी हितग्राहियों ने योजनाओं की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्रीय योजनाओं की जानकारी देने गांवों तक पहुंच रही है मोदी की गारंटी वाली गाड़ी

Thu Jan 4 , 2024
सीपत, नगोई, बेलटुकरी सहित 16 ग्राम पंचायतों में लगेगा 4 को शिविर बिलासपुर, 04 जनवरी 2024/ जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सिलसिला लगातार प्रतिदिन जारी है। बिल्हा विकासखण्ड सहित तखतपुर, कोटा एवं मस्तूरी के विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी […]

You May Like

advertisement