सावधान उत्तराखंड में कोरोना का जिन्न फिर डरा रहा है, 12 IFS पॉजिटिव…

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम हो गया था लेकिन बीते दिन 25 मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अकेले देहरादून में बीते दिन 19 मामले सामने आए जिसके बाद एक बार फिर से लोगों में हड़कंप मच गया। उत्तराखंड में फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है।

बड़ी खबर देहारदून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी से है जहां मिड टर्म ट्रेनिंग में आए 11 वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद सभी को एफआरआइ परिसर स्थित हॉस्टल में आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही उनके साथी अधिकारियों की भी जांच की गई है।

अकादमी के अपर निदेशक डा. एसके अवस्थी ने बताया कि 48 अधिकारियों का दल पहले लखनऊ ट्रेनिंग पर था। इसके बाद दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए गया। दिल्ली से दून प्रस्थान के दौरान सभी के सैंपल लिए गए थे, जिसमें 8 अधिकारी संक्रमित पाए गए। इसके बाद देहरादून में सभी 48 की सैंपलिंग की गई और 3 अन्यों में भी कोरोना की पुष्टि हुई। कुल मिलाकर 11 आईएफएस अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं बता दें कि तिब्बती समुदाय के सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें 3 क्लेमेनटाउन क्षेत्र से हैं, जबकि 4 सहस्रधारा रोड स्थित तिब्बतन कालोनी से हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जारी, घोषणा पत्र पर हो रही चर्चा...

Thu Nov 25 , 2021
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आज (गुरुवार 25 नवंबर) चुनाव प्रबंधन समिति की अहम समीक्षा बैठक हो रही है। बैठक के दूसरे दौर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे। इस बैठक में चुनावी रणनीति के साथ घोषणा पत्र पर चर्चा की जा रही […]

You May Like

advertisement