भदोही :भदोही के निर्यातक ने निर्यात की 2 टन सब्जियां

अनुपम श्रीवास्तव l

बाबतपुर के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलवार को बलिया का सूरन, भदोही का कुंदरु और बनारस का परवल सहित 20 क्विंटल सब्जियों की खेप यूएई के शारजाह भेजी गई।
अगले कुछ घंटों में ही शारजाह के बाजार में सब्जियां बिकने के लिए सज गई।

संयुक्त अरब अमीरात के आयातक प्राइम जोन ट्रेडिंग एलएलसी और निर्यातक एएफके एग्रोनॉमिक्स एलएलपी के सहयोग से भदोही के त्रिसागर एफपीओ ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के माध्यम से सब्जियों का निर्यात किया।

पहली बार नमूना के तौर बलिया का 10 किलो सूरन भेजा गया। इसके अलावा बनारस का परवल, नेनुआ, प्रयागराज की भिंडी और भदोही के कुंदरु को भेजा गया। दुबई और लंदन में आम का निर्यात कर चुके भदोही एफपीओ के निदेशक शाश्वत पांडेय ने बताया कि बनारस, बलिया, प्रयागराज और भदोही के कुल 14 किसानों के सहयोग से 20 क्विंटल अलग-अलग तरह की सब्जियां भेजी गई।
एपीडा के क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारी डॉ सीबी सिंह ने बताया कि इससे क्षेत्रीय किसानों के लिए मौसमी सब्जियों के बिक्री के लिए एक विकल्प तैयार हुआ है। इस कनसाइमेंट से आने वाली मौसमी सब्जियों के निर्यात का रास्ता खुल गया है। जल्द ही हरी मिर्च, मटर सहित अन्य सब्जियों की खेप भी खाड़ी देश भेजी जाएंगी। अब एपीडा पूर्वांचल के अन्य जिलों में भी अपना क्षेत्र बढ़ा रहा है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध के कारण खाड़ी देशों में वाराणसी से सब्जियों के निर्यात पर भी रोक थी, लेकिन 12 अक्तूबर से शारजाह के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के शुरू होने के पहले दिन 20 कुंतल सब्जियां भेजी गईं। – काशीनाथ यादव, एयरपोर्ट कार्गो प्रभारी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी :इस माह के अंत में एक जनसभा करेंगे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी

Wed Oct 13 , 2021
अनुपम श्रीवास्तव , वाराणसी l प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में बनारस आ सकते हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। करीब तीन हजार करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास का खाका खींचा जा रहा है तो वहीं, एक लाख से अधिक […]

You May Like

advertisement