श्री राम बाग फिरोजपुर छावनी में भगत ऋषभ मैमोरियल लायंज आंखों के अस्पताल का हुआ उद्घाटन

श्री राम बाग फिरोजपुर छावनी में भगत ऋषभ मैमोरियल लायंज आंखों के अस्पताल का हुआ उद्घाटन

फिरोज़पुर,[कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

श्री राम बाग फिरोजपुर छावनी में भगत ऋषभ मैमोरियल लायंज आंखों के अस्पताल का कैबिनेट मंत्री डा.बलजीत कौर ने आज उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ विधायक शहरी स.रणबीर सिंह भुल्लर, विधायक रजनीश दहिया, मुक्तसर शहर के विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ व चेयरमैन प्लानिंग कमेटी चंद सिंह गिल आदि मौजूद थे। इस अवसर पर श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम कमेटी के अध्यक्ष श्री हरीश गोयल व कमेटी सदस्यों ने फुल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया । इस मौके पर डा.बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में पंजाब सरकार लोगों को उच्च सेहत सुविधाऐं देने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को सरकार हर तरह की सेहत सुविधाएं सरकारी संस्थाओं में मुहैया करवाऐगी, तांकि उन्हें महंगे ईलाज से बचाया जा सके। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्राचार्य डॉ. सतिंदर सिंह ने मंच का प्रभावी संचालन किया। विधायक रणबीर सिंह भुल्लर व विधायक रजनीश दहिया ने श्री राम बाग वृद्ध आश्रम कमेटी व लायंस चैरीटेबल ट्रस्ट जैतों को बधाई दी और कहा कि यह कार्य मानवता की भलाई के लिए मिसाल है। उन्होंने कहा कि लोगों को पार्टी बाजी से ऊपर उठकर समाज सेवा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब की स. मान मुख्यमंत्री वाली सरकार ने लोगों को अपने चुनावी वादों के अनुसार 500 आम आदमी क्लीनिक भेंट किए, मुफ्त बिजली की सुविधा दी और सरकार धीरे-धीरे अपने सभी वादों को पूरा कर रही है। जिससे लोग मान सरकार से पूरी तरह से संतुष्ट है। इस मौके पर श्री राम बाग वृद्ध आश्रम कमेटी के अध्यक्ष हरीश गोयल ने आंखों के अस्पताल संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक व शाम 4 बजे से 6 बजे तक उपचार किया जाऐगा। अंत में कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने आश्रम के सभी बुजुर्गों का हाल-चाल भी जाना। इस मौके पर सहायक कमिश्नर सूरज कुमार, जिला प्रोग्राम अफसर रतनदीप कौर, नायब तहसीलदार राकेश अग्रवाल, सचिव रैड क्रास अशोक बहल व अन्य लोग मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 13 फरवरी से 19 फरवरी तक किया जा रहा है</em>

Sun Jan 29 , 2023
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 13 फरवरी से 19 फरवरी तक किया जा रहा है फिरोजपुर 29 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा 13 फरवरी से 19 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन श्री गौशाला संत महेश […]

You May Like

Breaking News

advertisement