बड़े ही भाग्य से सुनने को मिलती है भागवत कथा : अवध गोपाल दास

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

खेड़ी मारकंडा के तिरूपति बाला जी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ।

कुरुक्षेत्र,11 फरवरी : खेड़ी मारकंडा स्थित डी डी कॉलोनी के तिरूपति बाला जी मंदिर में वीरवार सायं श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।यह कथा 16 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 3.30 से सायं 6 बजे तक चलेगी।शुभारंभ दिवस पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।बैंड बाजो की मधुर धुनों के बीच कथा के यजमानों ने बारी-बारी से श्रीमदभागवत ग्रंथ को सिर पर धारण किया।मुख्य यजमान मंदिर के संचालक स्वामी जनार्दन दास और अन्य भक्तों ने भागवत पूजन करके कथावाचक अवध गोपाल दास (वृंदावन) को तिलक लगाया। शुभारंभ दिवस पर कथाव्यास ने भागवत कथा का महात्म्य और गौकरण-धुंधकारी प्रसंग सुनाया। प्रवचनों में कथावाचक ने कहा कि भागवत अनुष्ठान में कलश पूजन करने एवं सिर पर धारण करने से घर के कई प्रकार के दोष दूर होते हैं। जल का हमेशा सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि जल में भगवान नारायण का वास होता है। जो व्यक्ति जल का सदुपयोग करता है, उस घर में लक्ष्मी का वास होता है। जल का सरंक्षण भी हम सभी का कर्तव्य बनता है।भागवत कथा बड़े ही भाग्य से सुनने को मिलती है।देवता भी इस कथा को सुनने के लिए लालायित रहते हैं इसलिए जहां भी भागवत अनुष्ठान हो रहा हो, वहां अवश्य ही जाना चाहिए। भागवत आरती में बृजमोहन, सोहन राणा, राजपाल और सुनील सोनी सहित अन्य कॉलोनीवासी शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मधुरतम प्रेमरस का छलकता हुआ सागर है श्रीमद्भागवत : शुकदेव आचार्य

Fri Feb 11 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र,11 फरवरी : दुखभंजन महादेव मंदिर में पवित्र माघ मास के उपलक्ष्य में जनकल्याणार्थ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ वीरवार सायं शोभायात्रा के साथ हुआ।यह कथा 16 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक चलेगी।कार्यक्रम में कलशधारी महिलाओं की […]

You May Like

advertisement