भाई मरदाना यादगारी कीर्तन दरबार मौके 28 फरवरी को रब्बाभी लाट का नींव पत्थर डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय जी अपने कर कमलो से रखेंगे

भाई मरदाना यादगारी कीर्तन दरबार मौके 28 फरवरी को रब्बाभी लाट का नींव पत्थर डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय जी अपने कर कमलो से रखेंगे

23 फरवरी [फिरोजपुर कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]

श्री गुरु नानक देव जी के रबार्बी साथी भाई मरदाना जी का 563 साला प्रकाश दिहाड़ा 27 और 28 फरवरी को भाई मरदाना यादगीर में मनाया जा रहा है सोसायटी के प्रधान हरपाल से भुल्लर महामंत्री सर्वजीत सिंह छाबड़ा स्वर्ण सिंह और जितेंद्र सिंह ने बताया कि भाई मरदाना जी की यादगर में बड़े साइज की लिफ्ट, जनरेटर, झूमर, और पंखे भी लगाए जा रहे हैं इस समागम में श्री अकाल तख्त साहिब जी के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी,कथावाचक जत्थेदार ज्ञानी जसवंत जी और रागी भाई दविंदर सिंह जी, हजूरी रागी भाई ओंकार सिंह उना वाले, भाई जगतार सिंह जी हजूरी रागी, भाई कारज सिंह जी हजूरी रागी, भाई कुलबीर सिंह लुधियाना वाले ,भाई सुखदेव सिंह जी तरनतारन वाले अपनी वाणी से संगत को निहाल करेंगे और जरूरतमंद लड़कियों की सामूहिक शादियां भी की जाएगी और भाई लाट का नीह पत्थर 28 फरवरी को डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय अपने कर कमलो से रखेंगे इस मौके पर डॉक्टर ओबरॉय और सरदार रवि सिंह जी यूके वालों को कौमी हीरा पुरस्कार भेंट किया जाएगा सरदार हरपाल सिंह भबा लडा को गरीबों का मसीहा पुरस्कार भेंट किया जाएगा और भाई मरदाना जी यादगार में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पुरस्कार भेंट किया जाएगा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोल्ड मेडल नगमा खातून का शिब्ली कॉलेज में किया गया सम्मानित समारोह

Tue Feb 23 , 2021
गोल्ड मेडल नगमा खातून का शिब्ली कॉलेज में किया गया सम्मानित समारोह आजमगढ़| शिब्ली नेशनल महाविद्यालय में मंगलवार को दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा स्नातकोत्तर वार्षिक परीक्षा 2020 में विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल प्राप्त की छात्रा नगमा खातून को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तैल चित्र प्रतीक चिन्ह के रूप में […]

You May Like

advertisement