दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा कम्युनिटी हॉल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में “भज गोविंदम भजन संध्या” का किया गया आयोजन

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा कम्युनिटी हॉल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में “भज गोविंदम भजन संध्या” का किया गया आयोजन

फिरोजपुर 21 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा कम्युनिटी हॉल जलालाबाद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भज गोविंदम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी ब्रह्मनिष्ठा भारती जी ने अपने प्रवचनों के माध्यम से उपस्थित भक्त जनों को भारत भूमि की महिमा के विषय में बताते हुए कहा कि भा अर्थात प्रकाश रत अर्थात लीन जो सर्वदा प्रकाश में लीन रहता है वही भारत है। साध्वी जी ने बताया आज का मानव इतना तनावग्रस्त,इतना चिंता ग्रस्त इसीलिए है क्योंकि वह अपने मूल से विलग हो चुका है और हमारे जीवन का मूल क्या है?जो इस सृष्टि का मूल है जो सृष्टि का आधार है, वह परमात्मा ,वह ईश्वर।आज हम अपने आधार से विलग हो गए हैं,जिस प्रकार से एक वृक्ष अपनी जड़ से अपने मूल से विलग होकर प्रफुल्लित नहीं रह सकता,उसी प्रकार से मनुष्य भी अपने आधार उस परमात्मा से परमात्मा की भक्ति से विलग होकर प्रसन्न चित्त व आनंदित नहीं रह सकता। कार्यक्रम में साध्वी शुभानंदा भारती, साध्वी जगदीशा भारती और साध्वी सतिंदर भारती ने सुमधुर भजनों का गुणगान किया। सनातन धर्म के जयघोष से सारा वातावरण भगतिमय हो गया।कार्यक्रम में जगदीप कंबोज (गोल्डी) विधायक जलालाबाद,बाबा मेहरबान सिंह,हंसराज जोशन,अशोक अनेजा,राजेश चुग,डॉ विमल खन्ना, राकेश मिडा, हाकम जोशन, डॉ नरेश चुग,कृष्ण कुमार शास्त्री,देवांश भास्कर,राजकुमार वाट्स आदि ने विशेष रूप से उपस्थित रहे।भजन संध्या के विराम में राजेश चुग,डॉ विमल खन्ना, संजीव दहूजा,जनकराज गिरधर और तरसेम विखोना के परिवार ने सन्त समाज को माल्यार्पण कर एवम् वस्त्र इत्यादि भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।सारी संगत के लिए लंगर की उत्तम व्यवस्था की गई। स्वामी धीरानन्द जी द्वारा सहयोगी सज्जनों का धन्यवाद किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंचकुला हरियाणा में प्रेस भवन बनाने के लिए कम से कम एक कैनाल का प्लाट सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाने की पहल करें सरकार : चन्द्र शेखर धरणी

Sun Aug 21 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 चंडीगढ़ 21 अगस्त : हरियाणा मीडिया वेलबिंग एसोशिएशन के द्वारा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता को एक ज्ञापन दे मांग की गई है कि मीडिया वेलबिंग एसोशिएशन के लिए पंचकुला हरियाणा में प्रेस भवन बनाने के लिए कम से कम […]

You May Like

advertisement