Uncategorized
चौरहा वाली मठिया दक्षिण मुखि हनुमान जी मंदिर में मंगलवार को भजन संग्रह श्री हनुमान चालीसा पाठ का किया आयोजन

चौरहा वाली मठिया दक्षिण मुखि हनुमान जी मंदिर में मंगलवार को भजन संग्रह श्री हनुमान चालीसा पाठ का किया आयोजन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : माधो बाड़ी में हनुमान चालीसा, के बाद राम आरती सम्पन्न हुआ जिस में काफी संख्या भक्तों ने भाग लिया छोटे बच्चे सबसे अधिक मात्रा आते बच्चों में भक्ति संचार हो रहा जिसमे भावपुर्ण भजन गायक जगदीश भाटिया राम जी से राम राम कहना…भजन सुनाया, राम कहने से तर जयेगा ..महा मंत्र हरे रामा हरे* कृष्णा *ॐ नमा शिवाय जाप हुआ , बच्चों ने खूब आनंद लिया, बाबा भोले नाथ के भजनो पर सभी भगत व बच्चे झूमने लगे, हरे कृष्णा हरे रामा कानो रस उतरा भजन सुन कर भक्त लोग झूमने गाने लगे ,सभी माधो बड़ी लोगो सहयोग रहा, इसमें हमरे हेमंत कुमार, राजेश, मुकेश आर्या, मनोज आदि आरती करबायी , तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।