जयराम विद्यापीठ में हुआ आस्था एवं श्रद्धा के साथ अन्नकूट पर भंडारे का आयोजन

जयराम विद्यापीठ में हुआ आस्था एवं श्रद्धा के साथ अन्नकूट पर भंडारे का आयोजन।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

जयराम ट्रस्टियों ने किया भंडारे का वितरण।

कुरुक्षेत्र, 14 नवम्बर : दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा और अन्नकूट भंडारे का विशेष महत्व है। देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ के अन्नपूर्णा हाल में भी आस्था और श्रद्धा से अन्नकूट पर भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर रोहित कौशिक तथा आचार्य प. राजेश प्रसाद लेखवार द्वारा विधिवत पूजन के साथ आरंभ भंडारा प्रारम्भ किया गया। मान्यता है कि गोवर्धन पर्वत उठा कर भगवान कृष्ण ने जिस प्रकार रक्षा की थी। उसी प्रकार भगवान अपने भक्तों की भी रक्षा करते हैं। भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर ट्रस्टियों ने आस्था के साथ भंडारे में प्रसाद वितरित किया और उसके बाद स्वयं भी ग्रहण किया। इस अवसर पर फतेहाबाद सैनिक स्कूल से विद्यार्थियों के साथ आए कर्नल डी.वी. नेहरा, एस.एन. गुप्ता, के. के. कौशिक, खरैती, सुरेंद्र गुप्ता, राजेश सिंगला, टेक सिंह लौहार माजरा, सतबीर कौशिक, यशपाल, राजेश शर्मा, विवेक भारद्वाज, डी. रणबीर भारद्वाज, प्रवीण कुमार, जितेंद्र कुमार, विनोद कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।
जयराम विद्यापीठ में पूजन करते हुए एवं भंडारे के अवसर पर प्रसाद ग्रहण करते हुए श्रद्धालु।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अन्नकूट के उपलक्ष्य में एस आर जी एक्यूप्रेशर व एक्युपंचर थेरेपी सेंटर द्वारा श्री व्यास गोड़ीय मठ में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

Tue Nov 14 , 2023
अन्नकूट के उपलक्ष्य में एस आर जी एक्यूप्रेशर व एक्युपंचर थेरेपी सेंटर द्वारा श्री व्यास गोड़ीय मठ में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। हरियाणा योग आयोग की ओर से गुलशन ग्रोवर ने रोगियों को प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व के बारे में बताया। कुरुक्षेत्र 14 नवंबर : हरियाणा […]

You May Like

advertisement