Uncategorized
महावीर दल मंदिर फिरोजपुर छावनी में शिवरात्रि के अगले दिन भंडारे का किया गया आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 25 जुलाई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
महावीर दल मंदिर बाजार नंबर एक फिरोजपुर छावनी में शिवरात्रि के अगले दिन शिव भंडारे का आयोजन किया गया
सरपरस्त श्री घनश्याम सिंगल जी ने बताया कि साल में दो शिवरात्रि आती हैं। उसके अगले दिन हम शिव भंडारे का आयोजन करते हैं सेक्रेटरी राधे मोहन जी ने बताया कि यह भंडारा सभी भक्तों के सहयोग से किया जाता है पंडित कृष्ण मोहन जी ने बताया कि इस बार मंदिर में 9 (नो)कावड़ शिव भक्तों द्वारा हरिद्वार से लाई गई हैं। इस अवसर पर प्रधान विशाल गुप्ता राजकुमार अग्रवाल सुनील जैन अनुज गोयल घनश्याम दत्त आदि मौजूद थे।