Uncategorized

भारत विकास परिषद ने अधिवक्ताओं को किया सम्मानित

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत

भारत विकास परिषद ने अधिवक्ताओं को किया सम्मानित

अधिवक्ता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद ने किया अधिवक्ताओं का सम्मान

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती के अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में न्यायिक जगत और सामाजिक संगठनों की गरिमामयी उपस्थिति देखने को मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश अनुपम शौर्य ने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा कि अधिवक्ता समाज के सजग प्रहरी हैं, जो शोषितों और पीड़ितों की आवाज़ को न्यायालय तक पहुँचाकर उन्हें न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। परिषद की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अमिता खुबेले ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद सेवा और संस्कार की भावना से प्रेरित होकर समाज निर्माण में निरंतर कार्यरत है। कार्यक्रम का संचालन ऊषा त्रिवेदी द्वारा सुंदर रूप में किया गया। परिषद द्वारा चलाए जा रहे सेवा एवं संस्कार आधारित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेयी ने दी। इस अवसर पर कानून की बेहतर व्याख्या और समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले यशपाल सिंह, अमिताभ त्रिपाठी, वीरेन्द्र नाथ, राम बरन सिंह, लालेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, अजय मौर्य, अनूप श्रीवास्तव, मुकेश गुप्ता, कृष्णा दुबे सहित कुल 28 अधिवक्ताओं को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रवि त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परिषद के पूर्व क्षेत्रीय संरक्षक डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव, सम्पर्क संयोजक उमेश अग्रवाल, डॉ. चम्पा श्रीवास्तव, राकेश कक्कड़, कमलेश चंद्र श्रीवास्तव, सचिव अजय त्रिवेदी, वाणी पांडेय, राकेश मिश्रा, गजानन खुबेले, प्रभात श्रीवास्तव, मनोज माहेश्वरी, आलोक श्रीवास्तव, अजय मिश्रा, शिव कुमार गुप्ता, नीलिमा श्रीवास्तव, अर्चना माहेश्वरी, शकुन प्रसाद पांडेय, शशिकांत राय सहित अनेकों गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संयोजक हरिश्चन्द्र शर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel