बिहार: योग वैलनेस सेंटर हेतु किया गया भूमि पूजन

योग वैलनेस सेंटर हेतु किया गया भूमि पूजन।

राजीव यादव,नरपतगंज।

नरपतगंज प्रखंड के फरही पंचायत में बनने जा रहे योग वेलनेस सेंटर हेतु आज शनिवार को भूमि पूजन एवं हवन कर सेंटर की नींव रखी गई । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में आम जनों के सहयोग से बनने वाला यह बिहार का पहला योग सेंटर होगा। इस हेतु फरही पंचायत वार्ड संख्या 07 निवासी विद्यानंद यादव के द्वारा फारबिसगंज से छातापुर (सुपौल) जाने वाली 17 नंबर सड़क के किनारे फरही पंचायत के ही वार्ड संख्या- 11में करीब 5 कट्ठा जमीन दानस्वरूप दिए हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फारबिसगंज के योग शिक्षक मदन मोहन मेहता एवं सुबोध गुप्ता ने संयुक्त रूप से की,जबकि इस कार्यक्रम में अपना अमूल्य सहयोग देने वालों में राजू कुमार साह,उमाशंकर साह, माधव जी,सत्यानंद जी, विवेकानंद जी,नंद किशोर ठाकुर ,मुन्ना कुमार ,पवन चौधरी ,चंदन, राहुल,पप्पु,सौरव, नितिश,आयुष कुमार , मनोज, बहन सुनीता, द्रोपदी, बहन प्रियंका ,प्रीति,मधु, पूनम आदि दर्जनों लोग शामिल हैं।
वहीं कार्यक्रम को लेकर पवन गुप्ता द्वारा पतंजलि निर्मित दिव्य जल की व्यवस्था की गई । आज सुबह करीब 9:00 बजे से भूमि पूजन एवं हवन का कार्यक्रम आचार्य विनोद मेहता एवं आचार्य नीतीश मेहता के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं वैदिक परंपरा के अनुसार करीब 1:00 बजे पूर्ण हुआ । इस दौरान उपस्थित लोगों ने हवन के दौरान आहुति दी,जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर दूरदराज से योग शिक्षक एवं योग से जुड़े लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे।
इस संबंध में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के अररिया जिला के जिला योग प्रचारक भाई पिंटू जी योगी ने बताया कि इस सेंटर के बन जाने से असाध्य रोगों का इलाज भी संभव हो सकेगा और लोगों को जड़ी-बूटी एवं योग के माध्यम से स्वस्थ एवं निरोगी काया पुनः प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले योग शिक्षकों मीडिया कर्मियों का आभार प्रकट किया और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक्यूप्रेशर नेचुरोपैथी,योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से असाध्य रोगी जो अंग्रेजी दवाओं से परेशान हो चुके हैं,उनका इलाज भी संभव हो सकेगा । उन्होंने लोगों से इस वैलनेस सिर्फ सेंटर के निर्माण में सहयोग करने की अपील की और कहा कि योग को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प स्वामी रामदेव जी का रहा है और इस निमित्त अररिया जिला में इस प्रकार के सेंटर का निर्माण होना अपने आप में गर्व की बात होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: कुलपति से रेणु जी के नाम पर कॉलेज के नामकरण की मांग

Mon Apr 18 , 2022
कुलपति से रेणु जी के नाम पर कॉलेज के नामकरण की मांगअररियाफणीश्वरनाथ रेणु समाज सेवा संस्था के सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय ने शनिवार को पुर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से उनके निवास पर मुलाकात कर मुख्यमंत्री बिहार सरकार के नाम से ज्ञापन सौंप कर मांग करते हुए कहा […]

You May Like

Breaking News

advertisement