मोगा में बगुला मुखी यज्ञशाला स्थापना हेतु किया भूमि पूजन

माँ बगुला मुखी करती है तीनों तापो का नाश: देव प्रिय त्यागी

मोगा : 04 अगस्त [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] :=आज पंजाब के प्रमुख समाज सेवी देवप्रिय त्यागी ने मोगा शहर में माँ बगलामुखी यज्ञ शाला स्थापना हेतु पवित्र भूमि का पूजन किया। उन्होंने बताया कि ये मोगा शहर वासियों का सौभाग्य है कि यज्ञ शाला की स्थापना आज एकादशी के शुभ अवसर पर हुई। यहां आने वाले समय में पूर्ण विधि पूर्वक हवन कराया जाएगा।
अंत में देवप्रिय त्यागी ने कहा कि गंगा सिर्फ आप का, चंद्रमा सिर्फ ताप का और कल्पवृक्ष अभिशाप का नाश करती है। लेकिन माँ बगलामुखी का दर्शन पाप, ताप और अभिशाप तीनों का नाश करती है। इसलिए माँ बगला मुखी का संग हमेशा करें, जिससे आपका कल्याण होगा।

साहित्याचार्य नंदलाल प्रमुख सेवक माँ बगला मुखी मंदिर मोगा ने बताया की बगला मुखी देवी को दस महाव‍िद्याओं में से आठवीं महाव‍िद्या माना गया है। माँ के इस स्‍वरूप को तंत्र और स्‍तंभन शक्ति के रूप में जाना जाता हैं। देवी बगलामुखी का प्राकट्य वैशाख शुक्‍ल अष्‍टमी तिथ‍ि पर हुआ था। उन्होंने बताया कि हमें बच्चों में हमेशा अच्छे संस्कार पैदा करने चाहिए। यदि बच्चों में अच्छे संस्कार होंगे तो समाज की छवि भी सुधरेगी।इस मौके पर समाज की प्रमुख धार्मिक संस्थाओ से भक्त पहुचें जिसमें संजीव शर्मा, विजय मिश्रा, नवदीप गुप्ता , विकी मोगा वाला, वरुण भल्ला, अनमोल शर्मा, सुशील ढींगरा, रजनीश, सुखदेव सिंह, दीपक शर्मा, अमनदीप जोशी, सुधीर सूद, तहलचंद शर्मा , सुरेंद्र शर्मा, राहुल राठौर, रमेश अरोरा, राजेश शर्मा मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:प्लाट पर बैठे अधेड़ को अज्ञात लोगों ने ईट पत्थरों से मारकर किया घायल

Thu Aug 5 , 2021
पचोर कन्नौजप्लाट पर बैठे अधेड़ को अज्ञात लोगों ने ईट पत्थरों से मारकर किया घायलतिर्वा कोतवाली के अंतर्गत पचोर चौकी क्षेत्र के गांव सतौरा मे गांव के ही राम बाबू उम्र 55 साल अपने प्लाट पर बैठे हुए थे तभी उनके प्लाट के सामने तीन मोटरसाइकिल आकर रुकी जिस पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement