बिहार:मेडिकल कॉलेज एंव मेडिकल प्रवेश परीक्षा के नाम करोड़ों की ठगी करने वाले दो लोगों को भोपाल एसटीएफ ने पूर्णिया पुलिस के सहयोग से किया गिरफतार

मेडिकल कॉलेज एंव मेडिकल प्रवेश परीक्षा के नाम करोड़ों की ठगी करने वाले दो लोगों को भोपाल एसटीएफ ने पूर्णिया पुलिस के सहयोग से किया गिरफतार।

संवाददाता अनिल कुमार सिंह

मेडिकल प्रवेश परीक्षा एवं नामांकन के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाला आरोपी को भोपाल एसटीएफ टीम और पूर्णिया पुलिस के सहयोग से शुक्रवार देर रात भट्ठा बाजार स्थित एक निजी होटल में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। भोपाल एसटीएफ टीम ने मध्यप्रदेश रीवा जिला के मऊगंज निवासी विवेक कुमार मिश्र पिता जीवन लाल मिश्र के आवेदन पर कार्यवाई की है। गिरफ्तार ठग पटना सिटी जलालपुर निवासी श्याम सुंदर करवारिया के पुत्र संदीप कुमार करवारिया और मधुबनी जिला के नवरतन कॉलोनी निवासी दिलीप सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह हैं। शनिवार को दोनों ठगों को पूर्णिया सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद न्यायालय ने पांच दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर भोपाल एसटीएफ टीम के हवाले दोनों ठगों को कर दिया है। बताया जाता है कि रीवा जिला के मऊगंज निवासी विवेक कुमार मिश्र के द्वारा रीवा एसपी को आवेदन देकर गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल एवं लोकमान्य मेडिकल कॉलेज साइन बॉम्बे में बेटा प्रतीक का एडमिशन कराने के नाम पर संदीप करवारिया, देवराज मिश्र ,चौहान, पोंटिल ,राकेश वर्मा पर 36 लाख रुपया ठगी करने की बात कही थीं।आवेदन में बताया गया था कि संदीप करवारिया, देवराज मिश्र ,चौहान, पोंटिल ,राकेश वर्मा के द्वारा गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल एवं लोकमान्य मेडिकल कॉलेज साइन बॉम्बे में प्रतीक मिश्र का एडमिशन कराने के नाम 36 लाख रुपया की मांग की गई थीं। जिसमे विवेक कुमार मिश्र ने तीन किस्त में 34 लाख रुपैया दिल्ली आकर देवराज मिश्र , संदीप करवारिया और चौहान को दिया था । जिसमें पहले किस्त में 12 लाख दूसरा किस्त में 15 लाख और तीसरा किस्त में 7 लाख रुपया दिया गया था। 34 लाख देने के बाद कुछ दिन में ही इन लोगों के द्वारा प्रतीक मिश्र का एडमिशन हो जाने का मोबाइल पर मैसेज भी भेजा गया। उसके बाद शेष दो लाख रुपया भी इन लोगों के द्वारा ले लिया गया था। उसके बाद जब इस बारे में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल एवं लोकमान्य मेडिकल कॉलेज साइन बॉम्बे में एडमिशन होने की जानकारी ली तो किसी प्रकार का एडमिशन नहीं होने की बात सामने आयी। जिसके बाद विवेक कुमार मिश्र के द्वारा रीवा एसपी को आवेदन दिया गया। रीवा एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भोपाल एसटीएफ टीम के पास केस ट्रांसफर कर दिया। भोपाल एसटीएफ टीम मामले की जांच के लिए त्वरित एक टीम का गठन कर दी । गठित एसटीएफ टीम और पूर्णिया पुलिस के सहयोग से पूर्णिया भट्ठा बाजार स्थित एक होटल में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान पटना सिटी जलालपुर रूपसापुर निवासी श्याम सुंदर करवारिया के पुत्र संदीप कुमार करवारिया और मधुबनी जिला के नवरत्न कॉलोनी निवासी दिलीप सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह धर दबोचे गए।भोपाल एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को पूर्णिया सीजेएम कोर्ट में पेश की । जिसके बाद 5 दिन के ट्रांजिट रिमांड न्यायालय से प्राप्त हुआ तब एसटीएफ दोनों ठगों को लेकर भोपाल रवाना हो गई है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बागपत:दोघट गांव बिजली के तार टूटने से मकान में उत्तरा करंट

Sat Aug 21 , 2021
जिला बागपत दोघट गांव बिजली के तार टूटने से मकान में उत्तरा करंट संवाददाता अनिल कुमार मो 9568357698 बागपत जिले के गांव कस्बा दोघट में बिजली का तार टूटने से उतरा करंट बिजली की लापरवाही मकान में उत्तरा करट बताया जा रहा है कि 3 दिन से यह तार टूटे […]

You May Like

advertisement