जालौन:-रक्षाबंधन के दूसरे दिन मनाया गया भुजंरिया महोत्सव

जालौन के कोंच में रक्षाबंधन के दूसरे दिन सोमवार को मनाया गया भुंजरिया महोत्सव सावन से ही जुड़ा पर्व है जिसे समूचे बुंदेलखंड में रक्षाबंधन के दूसरे दिन मनाने की स्थापित परंपरा है। आज के दिन शक्ति की प्रतीक भुंजरियों का विसर्जन भी किया जाता है। इसी परंपरा में यहां प्रतापनगर स्थित भुंजरया तालाब तथा मालवीय नगर में महिलाओं की भारी भीड़ भुंजरियां विसर्जन के लिये लगी। भुंजरियों का विसर्जन करने के बाद उन्हें मंदिर में अर्पित किया गया। वहां लगे मेले में बच्चों ने खिलौने लिये और झूलों का आनंद लिया। कस्बे के प्रताप नगर में स्थित भुंजरया तालाब में महिलाओं की भारी भीड़ भुंजरियां विसर्जन के लिये उमड़ी। घरों में सप्ताह भर पहले बोई गई भुंजरियां महिलायें सिरों पर रख कर तालाब तक ले गईं और उनका विसर्जन करने के बाद कुछ भुंजरियां अपने साथ लेकर आईं जिन्हें घर घर देकर बधाई दी गई। उधर, मालवीय नगर स्थित काली मंदिर पर भी भुंजरियों का मेला लगा जिसमें इलाके के हजारों लोगों ने पहुंच कर एक दूसरे को भुंजरियां देकर शुभकामनायें दीं। महिलाओं ने मलंगा नाले में भुंजरियों का विसर्जन किया और फिर मां काली को भुंजरियां अर्पित की गईं। यहां लगे मेले में बच्चों ने भी आनंद लिया। परंपरानुसार भुंजरिया मिलन के लिये लोग अपने परिचितों के घरों में गये और उन्हें भुंजरियां देकर शुभकामनायें दीं। पुलिस फोर्स के साथ लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर नगद रुपए और बाइक लूट, पीड़ित की घटना स्थल पर मौत।

Tue Aug 24 , 2021
अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर नगद रुपए और बाइक लूट, पीड़ित की घटना स्थल पर मौत। मधेपुरा संवाददाता मधेपुरा/ जिले के बिहारीगंज और मुरलीगंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र बभनगामा परोकिया नहर पर देर संध्या बेखौफ अपराधियों ने बाइक लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने […]

You May Like

advertisement