भूपेश है तो भरोसा है कैम्पेन के माध्यम से युंकाई पहुंचेंगे घर घर तकएक दिवसीय लोकसभा स्तरीय युंका प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

जांजगीर-चाम्पा। छ.ग. की भूपेश कका नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा विगत 4.5 वर्षो में सभी वर्गो के लिये अनेकानेक जनहितकारी योजनाएं लागू की। सभी पात्रजनों के द्वार तक इन योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर कल नगर के सांस्कृतिक भवन में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व एवं पीसीसी वार रूम के सदस्य राजन पाण्डेय, भारतीय युवा कांग्रेस से प्रशिक्षण प्राप्त पदाधिकारीद्वय निखिल गुप्ता व विवेक ओझा के द्वारा भूपेश है तो भरोसा है अभियान के संबंध में श्रम कर्मकारमण्डल के सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, वरिष्ठ इंका नेता देवेश सिंह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्षद्वय विवेक सिसोदिया व रफीक सिद्धिकी, जिला कांग्रेस महामंत्री शिशिर द्विवेदी, जिला युंका प्रभारी महामंत्री भावेन्द्र गंगोत्री, प्रशांत शर्मा, बबला तिवारी, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती हेमलता राठौर, पार्षद दुलौरिन चौरसिया की उपस्थिति में सैकड़ों की तादाद में उपस्थित लोकसभा क्षेत्र से आये कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में राज्य सरकार की जनहित योजनाओं को लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर तक पहुंचाने हितग्राही कार्ड भूपेश है तो भरोसा है का लक्ष्य दिया गया। जिसके तहत् पूरे लोकसभा क्षेत्र में 10 लाख लोगो तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। युवा कांग्रेस का इस अभियान के लिये 2 महीने का समय निर्धारित किया गया है। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्षों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र में 80 हजार लोगों से संपर्क कर निर्धारित कार्ड को भरवाने का कार्य करने निर्देश जारी किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला युंका अध्यक्ष सक्ती बालेश्वर साहू, बिलाईगढ़ सारंगढ़ जिला युंका अध्यक्ष ललित साहू, प्रदेश युंका महामंत्री गौरव सिंह, प्रदेश युंका सचिवद्वय अभिशेक स्वर्णकार, सुरेश देवांगन, जिला युंका उपाध्यक्ष संदीप साहू, अविनाश साहू, शहबाज खान, विधानसभा अध्यक्षगण पंकज शुक्ला, जसप्रीत गांधी, विजय खाण्डे, प्रताप चन्द्रा, रज्जाक खान, उमेश राठौर, हर्षवर्धन सिंह, मयंक थवाईत, भोलू यादव, राजा सिद्धिकी, गगन गुरूद्वान, राजेा देवांगन, गुड्डू पठान, उदल कश्यप, कमल मरावी, जितेन्द्र दिनकर, दिलीप कश्यप, संतोष दुबे, सौरभ यादव, अतीक कुरैशी, लाला जायसवाल, शाहरूख खान, पार्षद बहादूर यादव, आकाश यादव, शांति साहू, विजय यादव, रवि, मनीश राठौर, भुरू अग्रवाल सहित सैकड़ों की तादाद में युंका कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय में रिकार्ड के साथ छेड़छाड़, डीएम की मंजूरी पर मुकदमा दर्ज,

Sat Jul 15 , 2023
सागर मलिक देहरादून: जनपद देहरादून के डिप्टी रजिस्ट्रार ऑफिस में फर्जी रिकॉर्ड्स और रिकॉर्ड्स के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर एडीएम फाइनेंस ने रिकॉर्ड की जांच की। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए एडीएम को निर्देशित किया […]

You May Like

advertisement