वैध गैस रिफलिंग पर सीबीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपियों के खिलाफ हुई कार्यवाही

वैध गैस रिफलिंग पर सीबीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपियों के खिलाफ हुई कार्यवाही
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध गैस रिफलिंग एवं गैस सिलेंडर स्टॉक कर बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सीबीगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम सरनिया और चन्दपुर काजियान में छापेमारी कर तीन लोगों को अवैध गैस रिफलिंग करते हुए गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान ईदाशाह (ग्राम सरनिया) के घर से अवैध रिफलिंग सामग्री
अकबर अली (ग्राम चन्दपुर) के घर से दो गैस सिलेंडर व रिफलिंग मशीन मो० तकी के पास से सात गैस सिलेंडर बरामद किए गए। तथा मो० तकी पहले भी 44 सिलेंडरों के साथ पूर्ति विभाग की टीम द्वारा पकड़ा जा चुका है, जिसके विरुद्ध पूर्व में कानूनी कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद वह दोबारा आबादी क्षेत्र में अवैध गैस रिफलिंग कर रहा था, जिसे पुलिस टीम ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बरामद गैस सिलेंडर, उपकरण व मशीनरी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।




