उत्तराखंड: एसटीएफ उत्तराखंड की बड़ी कार्यवाई टाइगर की खाल और हड्डी के साथ 04 शातिर वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार,

जफर अंसारी

स्थान खटीमा
एसटीएफ कार्यालय देहरादून, स्पेशल , देहरादून, उत्तराखंड प्रेस रिलीज दिनांक 23-07-2023

🔶वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में एसटीएफ उत्तराखण्ड की बड़ी कार्यवाही टाइगर की खाल व हड्डी के साथ 04 शातिर वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार।

🔶वन्यजीव तस्करी नेक्सस का भण्डाफोड़, उत्तराखण्ड से दिल्ली तक फैला था नेटवर्क।

🔶उत्तराखण्ड में अब तक की सबसे बड़ी टाइगर खाल एसटीएफ द्वारा बरामद। एसएसपी एसटीएफ द्वारा टीम के लिए 5000 रुपया नकद इनाम की घोषणा की गई।

    उत्तराखण्ड राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार द्वारा राज्य की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए चलाये जा रहे अभियानों में से एक महत्वपूर्ण, राज्य में बढ़ते  वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा अपनी टीमों को निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में सीओ एसटीएफ सुमित पाण्डे के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एसटीएफ, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली व तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की एसओजी की संयुक्त टीम ने कल रात्रि खटीमा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए 04 शातिर वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 टाइगर(बाघ) की खाल व करीब 15 किग्रा बाघ की हड्डी बरामद की है। गिरफ्तार चारों तस्कर जनपद पिथौरागढ़ स्थित धारचूला के रहने वाले हैं और लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त थे।




   कल शाम एसटीएफ को गोपनीय सूचना मिली कि चार शातिर तस्कर एक सफेद रंग की बोलेरो जीप से खटीमा की तरफ आ रहे हैं जिसपर संयुक्त टीम द्वारा घेराबन्दी कर उन्हें खटीमा टॉल प्लाजा के पास रोक लिया तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर से टाइगर की खाल व भारी मात्रा में हड्डियाँ बरामद हयी। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उक्त टाइगर की खाल व हड्डी को वे काशीपुर निवासी एक व्यक्ति से लाये थे और  जिसे आज बेचने के लिए खटीमा ले जा रहे थे। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध तराई पूर्वी वन प्रभाग खटीमा में वन्यजीव जन्तू संरक्षण अधिनियम में पंजीकृत कराया गया। अभियुक्तों से तस्करी के सम्बन्ध में एसटीएफ द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं। एसटीएफ की इस कार्यवाही में आरक्षी महेन्द्र गिरि व किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।
     *एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि एसटीएफ को पिछले कई दिनों से कुमायूँ के जंगलों से वन्यजीव-जन्तुओं के अवैध शिकार की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी जिस पर कुमायूँ युनिट को लगाया गया था। आज हमारी टीम के द्वारा वाइल्ड लाइफ दिल्ली व खटीमा फोरेस्ट टीम के साथ एक ज्वांइट ऑपरेशन चलाकर 04 वन्यजीव तस्करों को भारी मात्रा में वन्यजीव अंगो के साथ गिरफ्तार किया गया है, ये अब तक की सबसे बड़ी टाइगर स्किन है जिसकी लम्बाई करीब 11 फिट है, इतने बड़े टाइगर(शेर) का शिकार कहाँ और कब किया गया इसकी पूरी जानकारी एसटीएफ द्वारा जुटायी जा रही है, शीघ्र ही आगे और गिरफ्तारियाँ की जायेंगी। बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु है जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये चारो तस्करों के विरुद्ध फॉरेस्ट विभाग खटीमा में वन्यजीव अधि0 व वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।*
 एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी  वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी, ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

  1. कृष्ण कुमार पुत्र वीर राम निवासी ग्राम बगीचा, थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़
    2.गजेंद्र सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी गोठी कालिका, थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़
    3.संजय कुमार पुत्र नंदन राम निवासी गोठी कालिका, थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़
    4.हरीश कुमार पुत्र शेर राम निवासी गोठी कालिका, थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़।

बरामदगी का विवरण-

  1. 01 टाइगर(बाघ) की खाल- लम्बाई 11 फिट
  2. करीब 15 किग्रा बाघ की हड्डियाँ
  3. एक बोलेरो जीप संख्या UK05TA2815 गिरफ्तार करने वाली टीम-
    एसटीएफ कुमायूँ यूनिट
  4. निरीक्षक एम0पी0सिंह
  5. उ0निरी0 के0जी0मठपाल
    3.उ0 नि0 बृजभूषण गुरुरानी
  6. मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी
  7. मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
  8. मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह पापड़ा
  9. आरक्षी गुरवंत सिंह
  10. आरक्षी चालक संजय कुमार

तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी टीम-

  1. श्री कैलाश चंद्र तिवारी- डिप्टी रेंजर
  2. श्री प्रमोद सिंह बिष्ट- डिप्टी रेंजर
    3.श्री पान सिंह मेहता- वन दरोगा
    4.श्री निर्मल रावत- वन दरोगा
    5.श्री उत्तम सिंह राना- वन दरोगा
    6.श्री जीत प्रकाश- वन आरक्षी

बाइट – संदीप कुमार डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डॉ जीयालाल वैज्ञानिक को महाराष्ट्र भूषण अवार्ड से किया गया सम्मानित

Sun Jul 23 , 2023
डॉ जीयालाल वैज्ञानिक को महाराष्ट्र भूषण अवार्ड से किया गया सम्मानित। डॉ जीयालाल जैसवार, पूर्व-मुख्य वैज्ञानिक, सी यस आई आर- एन आई ओ के उच्चस्तरीय राष्ट्र हित मे पर्यावरण के क्षेत्र में किये गए कार्यों से प्रभावित हो कर माहाराष्ट्र भूषण अवार्ड, माननीय राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष महाराष्ट सरकार […]

You May Like

Breaking News

advertisement