चार धाम यात्रा: लापरवाह डॉक्टरों पर बड़ी कार्यवाही,

देहरादून: चारधाम यात्रा की ड्यूटी न करने वाले डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ पर स्वास्थ्य विभाग ने वेतन रोकने की कार्रवाई की है। सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीण कुमार ने ड्यूटी ज्वाइन न करने वाले डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ का मई महीने का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।

सचिव स्वास्थ्य राधिका झा ने भी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। सचिव के निर्देश पर सीएमओ पौड़ी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। विभाग की ओर से चारधाम यात्रा में 15-15 दिनों के रोटेशन पर ड्यूटी लगाई है लेकिन कई डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं।

महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. शैलजा भट्ट ने कहा कि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रूप से चल रही है। यात्रा मार्गों पर आने वाले सभी अस्पतालों में डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ तैनात कर दिए गए हैं। यात्रा ड्यूटी में कोताही बरतने वाले डॉक्टरों व पैैरामेडिकल स्टाफ के खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

चार धाम यात्रा में विभाग की ओर से ड्यूटी लगाने के बाद भी जहां कई डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ लापरवाही बरत रहे हैं। वहीं कई डॉक्टर ऐसे भी जो कठिन परिस्थितियों में चार धाम यात्रा मार्गों में बनाए गए मेडिकल कैंपों में बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। यमुनोत्री धाम के पैदल रास्ते में विभाग की ओर जानकीचट्टी से तीन किलोमीटर आगे मेडिकल कैंप लगाया गया है। डॉ. प्रांशुल प्रतिदिन तीन किलोमीटर पैदल चल कर यात्रियों के स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ : अवैध तमंचा बनाने वाला अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

Sun May 22 , 2022
थाना- मेंहनगरअवैध तमंचा बनाने वाला अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तारदिनांक- 22.05.2022 को उ0नि0 मो0 आसिफ मय हमराही का0 शैलेश सिह का0 राजेश यादव द्वारा तलाश वांछित, तलाश NBW लम्बित विवेचना तथा शान्ति व्यवस्था में पेट्रोल पम्प जाफरपुर मे मामूर थे कि सूचना पर अवैध तमंचा बनाने वाले […]

You May Like

advertisement