उत्तराखंड:नरेश टिकैत का बड़ा ऐलान-भाकियू लड़ेगी यूपी विधानसभा चुनाव


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

मुजफ्फरनगर: भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर के सिसौली में कहा, सभी राजनीतिक दलों को देख लिया। जब इनकी सरकार आती है तो ये किसानों की नहीं सुनते। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में भाकियू अपने उम्मीदवार उतारेगी। किसान प्रत्याशियों को टिकट दिए जाएंगे। हम ऐसे जनप्रतिनिधि बनाएंगे, जिनसे गलती होने पर भरी पंचायत में इस्तीफा लिया जाएगा।
पांच सितंबर को महापंचायत
शनिवार को सिसौली में आयोजित पंचायत में नरेश टिकैत ने कहा कि पांच सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कालेज मैदान में महापंचायत होगी। सरकार के जोर-जुल्म के खिलाफ किसानों को संगठित रहना होगा। यह आखिरी लड़ाई हम नहीं लड़ पाए तो किसान खत्म हो जाएंगे। टिकैत ने कहा कि भाजपा वाले हम पर हावी होने की कोशिश में हैं। सपा सरकार में शामली में दिवंगत नेता हुकुम सिंह और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। हमने शामली जाकर उनकी मदद की।
हमने बनवाई भाजपा की सरकार
किसान नेता ने कहा कि उन्होंने आज तक इतनी बेहूदा सरकार नहीं देखी। सपा व बसपा तो केवल बदनाम हुई हैं। 2013 के दंगे में ऐसा माहौल बनाया कि मुसलमान हमें दुश्मन दिखाई देने लगे। हमने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर केंद्र और राज्य में सरकार बनवाई। पिछले जिला पंचायत चुनाव में मुजफ्फरनगर,शामली व बिजनौर में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाए, लेकिन इस बार के चुनाव जैसी गुंडागर्दी पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा, किसान मतभेद भुलाकर एकजुट हो जाएं, अन्यथा भाजपा चुन-चुनकर बदला लेगी। कोई और सरकार आएगी वह भाजपा से बदला लेगी। सब लोगों में पैसा बनाने की होड़ लगी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएम धामी का बद्रीनाथ-केदारनाथ दौरे का बन रहा कार्यक्रम, पुर्ननिर्माण कार्यों का ले सकते है जायजा

Sun Jul 18 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 20 जुलाई को केदारनाथ और 21 जुलाई को बद्रीनाथ जा सकते हैं इस दौरान वह दोनों धामों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा भी ले सकते हैं सीएम के इस दौरे को प्रधानमंत्री मोदी के नवंबर […]

You May Like

Breaking News

advertisement