स्लग: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को विधायक काजी निजामुद्दीन की बड़ी सौगात,

स्लग- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन को विधायक काजी निजामुद्दीन की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य केंद्र को दी एम्बुलेंस

एंकर- मंगलौर के कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र नारसन को बड़ी सौगात के रूप में एक एम्बुलेंस भेंट की है जिससे क्षेत्र की जनता को बड़ा फायदा होगा ।
आपको बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन में गांव देहात क्षेत्र के मरीजों का इलाज किया जाता है लेकिन स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में अगर कोई दुर्घटना हो जाती थी तो मंगलौर स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस आने में काफी वक्त लग जाता था दूसरी ओर गांव देहात में यदि किसी की तबीयत खराब हो जाती थी तब भी मंगलौर स्वास्थय केन्द्र से एम्बुलेंस आने में वक्त लगता था । वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉक्टर विवेक तिवारी ने विधायक जी आभार जताया उनका कहना है की विधायक जी के द्वारा दी गई एम्बुलेंस से क्षेत्र की जनता को बहुत फायदा होगा पहले अगर अस्पताल में किसी मरीज की तबीयत ज्यादा खराब हो जाती थी तो पहले गाड़ी की व्यवस्था करने में घंटो का समय बर्बाद हो जाता था लेकिन अब अस्पताल में एम्बुलेंस आने से मरीज को तुरंत दूसरे अस्पताल में रेफर करने काफी मदद मिलेगी।
वही मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन का कहना है की क्षेत्र की जनता की पीड़ा उनकी अपनी पीड़ा है अगर क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को लेकर कोई भी दिक्कत होगी तो सर्वप्रथम आवश्यकतानुसार जो भी मदद मुझसे बनेगी मैं दिन-रात उसे करने के लिए तैयार हूं।
बताते चलें कि मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन के द्वारा कोरोना काल में भी जिस वक्त क्षेत्र की जनता ऑक्सीजन को लेकर काफी परेशान थी क्योंकि उस वक्त क्षेत्र की जनता के परिवारजनों को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी लेकिन कहीं पर भी ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही थी क्योंकि शायद ही इतनी ऑक्सीजन की जरूरत पूरे भारत में पहली बार पड़ी हो उस वक्त मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन ने अपने स्वयं निजी खर्चे से 48 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर ( ऑक्सीजन बनाने वाली छोटी मशीन ) जनता को समर्पित किए थे तथा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में व कस्बे मंगलौर में लोगों के लिए ऑक्सीजन की दिक्कत ना हो लोगों को समर्पित किए थे।

बाइट – डॉक्टर विवेक तिवारी ( चिकित्साधिकारी, सीएससी, नारसन )

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सरकारी कार्यालयों में घूम-घूम कर कर्मियों को खिलायी जा रही डीईसी व अल्बेंडाजोल की दवा

Thu Oct 7 , 2021
सरकारी कार्यालयों में घूम-घूम कर कर्मियों को खिलायी जा रही डीईसी व अल्बेंडाजोल की दवा -विशेष अभियान के तहत जीविका कर्मियों को दी गयी फाइलेरिया रोग संबंधी जानकारी-जिले में संचालित एमडीएम अभियान के तहत जीविका कर्मियों ने सामूहिक रूप से खाई दवा अररिया संवाददाता जिले को फाइलेरिया रोग से मुक्त […]

You May Like

Breaking News

advertisement