बड़ी खबर: भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल को मिली धमकी,

सागर मलिक

पिथौरागढ़ : उत्‍तराखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व मंत्री व डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपित ने यह भी कहा, ‘इतनी अधिक टेंशन दूंगा कि हार्ट अटैक आएगा और तू मर जाएगा’।

इस संबंध में विधायक ने कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में आने वाले अनिल कापड़ी की ओर से इंटरनेट मीडिया में इस तरह की धमकी पहले से ही दी जा रही है। पूर्व में रिपोर्ट करने के बाद उसने तहसीलदार से लिखित रूप से माफी मांगी थी।

चुफाल का कहना है कि यह व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है और ब्लैकमेलर है। कभी मोबाइल फोन तो कभी अन्य चीज मांगता है। 21 जनवरी को उसने फिर धमकी दी, ‘गाजर-मूली की तरह काट देगा या फिर इतना अधिक टेंशन देगा कि उन्हें हार्ट अटैक आएगा और मृत्यु हो जाएगी।’ तब जाकर कोई दूसरा व्यक्ति विधायक बन पाएगा।

विधायक ने इसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है और जल्द धमकी देने वाले कि गिरफ्तारी होगी। धमकी देने वाले का गांव विकास खंड मूनाकोट में पड़ता है।

विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा के कद्दावर नेता पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने लगातार छठवीं बार डीडीहाट से जीत हासिल की थी। वहीं, प्रदेश के पेयजल मंत्री के चुनाव नहीं जीतने के मिथक को भी तोड़ दिया था। इस सीट पर कभी उक्रांद के काशी सिंह ऐरी का राज रहता था, जिसे चुफाल ने समाप्त किया।

बिशन सिंह चुफाल इस सीट पर लगातार 1996 से विधायक हैं और पांच साल के लिए फिर से विधायक चुने गए हैं। 84 हजार मतदाताओं वाली डीडीहाट विधानसभा सीट जिले की सबसे सुगम सीट है।

विधानसभा चुनाव 2022 में इस सीट से कांग्रेसियों ने पूर्व सीएम हरीश रावत को भी चुनाव लड़ने का न्यौता दिया था। चुफाल ने हरीश रावत तक को डीडीहाट से आकर चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। हरीश रावत डीडीहाट से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेंहनगर विधान सभा के बाबू की खजुरी ग्राम सभा में स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर हुई बैठक

Sun Jan 29 , 2023
मेंहनगर विधान सभा के बाबू की खजुरी ग्राम सभा में स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर हुई बैठकमेंहनगर के बाबू की खजुरी ग्राम सभा में स्नातक चुनाव को लेकर अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री तथा […]

You May Like

Breaking News

advertisement