बड़ी खबर: केंद्र सरकार ने 30 जून तक ये दो बड़े प्रतिबंध रखें लागू


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून : केंद्र सरकार ने 30 जून तक दो बड़ी बातों पर प्रतिबंध कायम रखने के निर्देश दिए है। एक देश से जाने वाली और देश मे आने वाली हवाई यात्राओं पर 30 जून तक रोक जारी रहने वाली है। इसके आदेश जारी कर दिए गए है हालांकि वायरस के मामले पहले से कम हुए हैं। लोगों को उम्मीद है कि कोरोना वायरस के चलते लागू Curfew के तीसरे चरण के बाद थोड़ी राहत मिलेगी। केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों से कहा है कि 30 जून तक कंटेनमेंट जोन में पहले की तरह सख्ती बरती जाए।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से जारी पत्र जारी किया गया है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेनमेंट जोन को लेकर 25 अप्रैल को दिशानिर्देश जारी किए गए थे, जिसे फॉलो करने के बाद कोरोना वायरस के मामलों में थोड़ी कमी सामने आई है। माना जा रहा है कि सरकार को एक्टिव केस की संख्या कम होने का इंतजार है। उसे कम करने के लिए 30 जून तक सख्ती लागी रहेगी। कंटेनमेंट जोन पर जिला प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी। कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन फैसला ले सकता हैं, इसकी छूट उन्हें मिली है। फिलहाल उत्तराखंड में 435 कटेंनमेंट जोन हैं। यह आंकड़े 27 मई 2021 को जारी मेडिकल बुलेटिन में सामने आए थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उपखंड अधिकारी सुश्री रूबी अंसार एवं सीनियर रिपोर्टर दैनिक नवज्योति टोडारायसिंह श्रीमान लियाकत जी अली एव नर्सिग ऑफिसर रामबाबु जी शुक्ला को इंटरनेशनल महासंघ द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित

Sat May 29 , 2021
श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ द्वारा उनके प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार चौबे प्रदेश महासचिव संगठन द्वारा आज के उपखंड कार्यालय पर माननीय उपखंड अधिकारी सुश्री रूबी अंसार एवं सीनियर रिपोर्टर दैनिक नवज्योति टोडारायसिंह श्रीमान लियाकत जी अली एव नर्सिग ऑफिसर रामबाबु जी शुक्ला को वैश्वीक कोरोना महामारी के संकट काल में आपके […]

You May Like

Breaking News

advertisement