बड़ी खबर, देहरादून में 6 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया

बड़ी खबर,
देहरादून में 6 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है । कल सुबह से ही 6 मई की सुबह 5:00 बजे तक फिर कर्फ्यू लगाया जाएगा पिछले आदेश के मुताबिक इसको कल ही खत्म होना था इस बार 3 दिन के लिए कर्फ्यू रहेगा जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी पर वक्त कम किया जाएगा

कोरोना कर्फ्यू अवधि निम्न सेवाओं से जुड़े दुकानों और वाहनों के मध्यान्ह 12:00 बजे तक सशर्त छूट,

फल सब्जी की दुकान है डेरी बेकरी मीट मछली अंडे राशन सरकारी सस्ता गल्ला तथा पशु चारा की दुकानें दिन 12:00 बजे तक खुली रह सकेंगे
पेट्रोल पंप गैस आपूर्ति तथा दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी
हवाई जहाज ट्रेन करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी।
शादी और अन्य समारोहों में अधिकतम 25 व्यक्तियों को ही अनुमति अनुमन्य होगी।
तथा अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मलित नहीं हो सकेंगे। 
कार्य चलते रहेंगे तथा इनसे जुड़े हुए कार्मिक एवं मजदूरो तथा निर्माण सामग्री के वाहनों को आवागमन

निर्माण कार्य सीमेन्ट सरिया रेत बजरी ईंट की दुकाने मध्यान्ह 12 बजे तक ही खुली रह सकेगी। मिठाई की दुकानों से होम डिलवरी में छूट रहेगी।

मीडिया के लिए उनका आई डी कार्ड ही पास के रूप में मान्य होगा।

वास्तविक रूप से चिकित्सालय उपचार हेतु जाने वाले व्यक्तियों के वाहनों को आवागमन में छूट होगी। 19 जाच एवं टीकाकरण हेतु निकटवर्ती केन्द्र तक आवागमन की छूट होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राम सभा पिंडहरा मे नीतीश कुमार पांडे ने अपने निकट के उम्मीद वार राकेश तिवारी को 750 मतो से किया पराजित

Sun May 2 , 2021
ग्राम सभा पिंडहरा मे नीतीश कुमार पांडे ने अपने निकट के उम्मीद वार राकेश तिवारी को 750 मतो से पराजित किया रंजन पांडे को 1380 मत मिले तो दूसरे नंबर पे राकेश तिवारी को 630 मत मिले जबकि बीरबल 50 वोट ही मिल पाए इस खबर से रंजन के समर्थको […]

You May Like

advertisement