हल्द्वानी से बड़ी खबर:- एम्बुलेंस संचालकों की मनमानी खत्म, डीएम के निर्देश पर एम्बुलेंस के रेट किया तय।

हल्द्वानी से बड़ी खबर:- एम्बुलेंस संचालकों की मनमानी खत्म,
डीएम के निर्देश पर एम्बुलेंस के रेट किया तय।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

हल्द्वानी- कोरोना काल में मजबूरी का फायदा उठा कर एंबुलेंस संचालकों द्वारा मरीजों के तीमारदारों से ज्यादा पैसा वसूलने की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके बाद जिला अधिकारी धीराज सिंह के निर्देश पर अब हल्द्वानी में एंबुलेंस के रेट तय किए गए हैं जिसमें बेसिक एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ न्यूनतम किराया 15 किलोमीटर की परिधि में ₹800 होगा इसके अलावा एयर कंडीशनर बेसिक एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 15 किलोमीटर के दायरे में न्यूनतम किराया ₹1200 होगा साथ ही आईसीयू कार्डियक एम्बुलेंस का 15 किलोमीटर की परिधि तक ₹3000 केवल वाहन चालक के साथ और ₹4000 नर्सिंग स्टाफ के साथ और ₹6000 डॉक्टर के साथ तय किया गया है।

इसके अलावा नॉन एसी एंबुलेंस 1 घंटे पश्चात प्रति घंटा प्रतीक्षा भाड़ा ₹200 तय किया गया है जबकि एसी एंबुलेंस के लिए ढाई ₹100 प्रति घंटा भाड़ा तय किया गया है इसके अलावा 15 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने के लिए नॉन एसी बेसिक एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ को ₹18 प्रति किलोमीटर के दर से भाड़ा देना होगा वही एसी एंबुलेंस को ₹20 प्रति किलोमीटर के हिसाब से भाड़ा देना होगा।

इसके अलावा कोविड-19 संक्रमित पेशेंट के परिवहन के लिए चालक को पीपीई किट मास्क व सैनिटाइजर पेशेंट या अटेंडेंट द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने नैनीताल जिले में सभी एंबुलेंस चालक को उपरोक्त दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं और प्रशासन द्वारा पारित किए गए रेट के उल्लंघन की स्थिति पर आपदा प्रबंधन और कोविड-19 एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आई.एस.एफ.कालेज आफ फार्मेसी ने रेडीएशन आनकोलाजी पर करवाया बैवीनार

Tue May 11 , 2021
आई.एस.एफ.कालेज आफ फार्मेसी ने रेडीएशन आनकोलाजी पर करवाया बैवीनार-मोगा, 11 मई (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा) -: राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था आई.एस.एफ. कालेज आफ फार्मेसी की ओर से छात्रों के लिए लगातार बैवीनारों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत रेडीएशन आनकोलाजी की सामान्य जानकारी के […]

You May Like

Breaking News

advertisement