उत्तराखंड:शिक्षा विभाग से बड़ी खबर: 14 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ये है मामला


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून: राज्य में लंबे समय से फर्जी डिग्री के आधार शिक्षक बनने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव गृह के आदेश के बाद अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था आदेशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत फर्जी शिक्षकों व अन्य समस्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक/सैक्टर अधिकारी के निर्देशन में सीआइडी सैक्टर देहरादून कर रहा था।

जांच के लिए गठित एसआईटी की ओर से चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद रूद्रप्रयाग के 25 शिक्षकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को विभिन्न तिथियों को प्रेषित की गई थी। सेक्टर अधिकारी द्वारा महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड से पत्राचार करने पर 14 अन्य निम्न शिक्षकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। जिनमें….

कान्ति प्रसाद, सहायक अध्यापक, राप्रावि जैली, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग।
संगीता बिष्ट, सहायक अध्यापिका, राप्रावि कैलाशनगर, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग।
मोहन लाल, सहायक अध्यापक, राप्रावि सारी, ब्लॉक ऊखीमठ, जनपद रूदप्रयाग।
महेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लुखन्द्री, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग।
राकेश सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारतोन्दला, ब्लॉक अगस्तमुनि, जनपद रूदप्रयाग।
माया सिंह, सहायक अध्यापिका, राप्रावि जयकण्डी, ब्लॉक अगस्तमुनि, जनपद रूदप्रयाग।
विरेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, जनता जूनियर हाई स्कूल, जखन्याल गांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग।
विजय सिंह, सहायक अध्यापक, राप्रावि भुनालगांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग।
जगदीश लाल, सहायक अध्यापक, राप्रावि जौला, ब्लॉक अगस्तमुनि, जनपद रूदप्रयाग।
राजू लाल, स.अ. राप्रावि जग्गीबगवान, ब्लॉक ऊखीमठ, जनपद रूद्रप्रयाग।
संग्राम सिह, स.अ. राप्रावि, स्यूर बरसाल, ब्लॉक जखोली, जनपद रूद्रप्रयाग।
सहायक अध्यापक मलकराज पुत्र शौला लाल, राप्रावि जगोठ, ब्लॉक अगस्तमुनि, जनपद रूदप्रयाग।
सहायक अध्यापक रघुवीर सिंह पुत्र भरत सिंह, जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल गांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग।
अध्यापक महेन्द्र सिंह पुत्र रणबीर सिंह, राप्रावि रायडी, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग।
अब तक की कार्यवाही में एसआईटी द्वारा अब तक फर्जी शिक्षकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु 120 रिपोर्ट महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को प्रेषित की गई है, जिनमें से 68 अभियोग 80 शिक्षकों के विरूद्ध एफआईआर पंजीकृत की जा चुकी है। वर्ष 2012 से 2016 तक में नियुक्त कुल 9602 शिक्षक जोकि जांच के दायरे में है उनके नियुक्ति सम्बन्धी कुल अभिलेख 64641 है जिनमें से 35722 अभिलेखों का सत्यापन कराया जा चुका है। शेष 28919 अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही प्रचलित है। वर्तमान में एसआइटी में लोकजीत सिंह के निर्देशन में 8 निरीक्षक (4 देहरादून सेक्टर में तथ 04 हल्द्वानी सेक्टर में) नियुक्त हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:पेयजल मंत्री चुफाल ने कहा कि जल संस्थान और जल निगम में 100 अभियंताओ की की जाएगी नियुक्ति

Mon Jul 12 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक नैनीताल। नैनीताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि जल्द जल संस्थान और जल निगम में कर्मियों की पूर्ति के लिए उपनल के माध्यम से 100 अभियंताओं की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही आयोग के द्वारा करीब 200 से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल […]

You May Like

Breaking News

advertisement