उत्तराखंड:उत्तराखंड से बड़ी खबर: एक हफ्ता और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर है। प्रदेश में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ता और बढ़ा दिया गया है,यानी 1 जून से 8 जून तक कोविड कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। हांलकि इस बार राशन की दुकान कोविड कोविड कर्फ्यू में 2 दिन खुलेंगे। 1 जून और 5 जून को राशन की दुकानें खुलेंगे। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में कोविड-19 एक हफ्ता बढ़ाया जा रहा है।
अब एक और पांच जून को परचून की दुकानें खुलेंगी। वहीं, एक जून से स्टेशनरी की दुकानें भी खुलेंगी। यह जानकारी सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि को चौथे चरण में आठ जून तक बढ़ा दिया गया है। इस मर्तबा इसमें आंशिक संशोधन किए गए हैं। प्रदेश में फल-सब्जी, मांस-मछली, दूध की दुकानें, बेकरी उत्पाद यूनिट अब सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी। अब तक यह समय सीमा सुबह आठ से 11 बजे तक थी। परचून की दुकानें एक और पांच जून को खुलेंगी। इस दौरान जरूरी वस्तुओं की खरीद को आवाजाही की छूट रहेगी।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 10 मई को दोपहर एक बजे से 18 मई तक प्रथम चरण का कोविड कर्फ्यू लगाया था। द्वितीय चरण में इसकी अवधि 25 मई सुबह छह बजे तक बढ़ाई गई। तीसरे चरण में इस अवधि को एक जून सुबह छह बजे तक बढ़ा गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एमएस टॉक्स इंडिया: ऑनलाइन इंटरनेशनल इंप्रोमेप्टु स्पीकिंग चैंपियनशिप 2021

Mon May 31 , 2021
नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट दुनिया में बहुत सारे कॉन्टेस्ट चल रहे हैं, लेकिन क्या आपने ‘ऑनलाइन इंटरनेशनल इंप्रोमेप्टू स्पीकिंग चैंपियनशिप (OIISC)’ के बारे में सुना है। शायद नहीं! 29 मई 2021 को नई दिल्ली में जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म पर लेखक शेरी द्वारा स्थापित ‘एमएस टॉक्स इंडिया’ द्वारा भारत में एक […]

You May Like

advertisement