हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बङी कार्यवाही करीब 10 लाख रुपये की 5 किलोग्राम अफिम सहित 5 लोग गिरफ्तार।

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बङी कार्यवाही करीब 10 लाख रुपये की 5 किलोग्राम अफिम सहित 5 लोग गिरफ्तार।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

करनाल मधुबन :- हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकान्त जाघव के नेतृत्व में हरियाणा भर मे मादक प्रदार्थ तस्करो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने विजय प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मार्ग दर्शन मे करीब 10 लाख रुपये की अफिम बरामद कर 5 लोगो को गिरफ्तार करने मे बङी सफलता हासिल की है। इस सम्बध मे जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रभारी सब- इन्सपैक्टर राकेश कुमार ने बतलाया कि पकङे गये लोगो की पहचान मुकेश कुमार पुत्र राजु, अरुण पुत्र जगदीश, जितेन्द्र पुत्र सुरेश, हीरामन पुत्र जुगेश व आदित्य पुत्र राजेन्द्र वासीयान गावं रक्सी थाना जौरी जिला चतरा झारखंड के रूप में हुई है। युनिट प्रभारी सब-इन्स्पैक्टर राकेश कुमार ने बतलाया कि बरामद की गई अफिम झारखंड क्षेत्र से लाई गई थी और उसे सिरसा व उसके आस-पास के क्षेत्रो मे सप्लाई किया जाना था। उन्होने बतलाया कि महत्वपुर्ण सुचना मिली कि कुछ युवक झारखण्ड क्षेत्र् से अफिम की बङी खेप लेकर आ रहे है और उसे सिरसा क्षेत्र मे सप्लाई करने का प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होने बतलाया कि सुचना को पाकर युनिट के सहायक उप-निरिक्षक तरसेम सिह के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर उपरोक्त युवको को रगङी रोङ क्षेत्र से अफिम सहित काबु कर लिया। युनिट प्रभारी ने बतलाया कि इस सम्बध मे सदर थाना सिरसा मे मादक प्रदार्थ अधिनियम के तहत सदर थाना सिरसा मे अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होने बतलाया कि पकङे गये आरोपीयो को अदालत मे पेश करके रिमांड हासिल किया जायेगा और रिमांड अवधि के दौरान अफिम तस्करी के इस नेटवर्क से जुङे सभी लोगो को नामपता मालुम करके उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: शहीदों को दी श्रद्धाजिलि भगतसिंह, राजगुरु,और सुखदेव को दी श्रद्धाजिलि,

Tue Mar 23 , 2021
उत्तराखंड: शहीदों को दी श्रद्धाजिलिभगतसिंह, राजगुरु,और सुखदेव को दी श्रद्धाजिलि,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून।  जन सरोकार मोर्चा ने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को नगर निगम परिसर में स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस […]

You May Like

advertisement