उत्तराखंड:बड़ी खबर: दुष्कर्म मामले में भाजपा विधायक राठौड़ को हाईकोर्ट से बड़ी राहत


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

नैनीताल: नैनीताल हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में फंसे ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ को राहत देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है और उन्हें जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं हाई कोर्ट ने इस मामले में सरकार को भी 3 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि पीड़िता व अन्य 3 साथी विधायक को ब्लैकमेल करने के बाद जेल गए थे जो अभी जमानत पर है सरकार ने कहा कि पीड़िता ने जेल से बाहर आने के बाद विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैदोनों मामले में जांच चल रही है ।न्यायमूर्ति एन एस धोनी की एकल पीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई मामले के अनुसार ज्वालापुर हरिद्वार के विधायक सुरेश राठौर ने याचिका दायर कर कहा था कि उनके खिलाफ महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाना बहादराबाद में एफ आई आर दर्ज कराई थी। याचिका में कहा गया कि पीड़िता की ओर से जो भी आरोप लगाए गए वह सब गलत और निराधार हैं याचिकाकर्ता का कहना है कि पुलिस जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं शादी में महिला के खिलाफ उन्होंने 2020 में ब्लैक मेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद उसे और उसके पति सहित दो अन्य साथियों को जेल भेज दिया था लेकिन पिछले वर्ष कोरोनावायरस बढ़ती संख्या को देखते हुए इन लोगों को निचली अदालत ने रिहा कर दिया था बदले की भावना को लेकर जेल से बाहर आने के बाद महिला ने उनके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया वही महिला का आरोप है कि विधायक ने उनके साथ कई बार दुष्कर्म किया यह भी आरोप लगाया कि विधायक ने उसे पार्टी में एक पद दिलवाने का झांसा दिया था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:सीएम धामी की अधिकारियों को दो टूक, लापरवाही नही होगी बर्दाश्त

Tue Jul 20 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में अतिवृष्टि और आपदा प्रबंधन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए हमेशा अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये। किसी भी घटना की स्थिति में जल्द से जल्द राहत […]

You May Like

Breaking News

advertisement