उतराखंड: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एक हजार सिपाही इधर-उधर,

देहरादून: पुलिस महकमे में मंगलवार को बड़े स्तर पर तबादले किए गए। डीआईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने यह सूची जारी की। इसमें 131 दारोगा, 134 हेड कांस्टेबल और एक हजार 110 सिपाही शामिल हैं।

वार्षिक तबादलों को लेकर पुलिस में कई दिनों से चर्चाएं गर्म थीं। इस वजह से जिलों में भी तबादलों की सूची अटकी हुई थी। मंगलवार को तबादला सूची जारी हो गई। डीआईजी ने बताया कि दून-हरिद्वार से ट्रांसफर कार्मिकों में से 50 फीसदी को सात दिन में रिलीव किया जाएगा। बाकी 50 फीसदी को 15 दिनों के अंदर रिलीव किया जाएगा। पहाड़ी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने यहां कार्मिकों के आगमन के बाद ही ट्रांसफर किए गए कार्मिकों को रिलीव करें। इसके साथ ही जिन कार्मिकों की ड्यूटी चारधाम यात्रा में लगी है, उन्हें 30 जून को रिलीव किया जाएगा।

क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष दीपक सिंह कठैत को उत्तरकाशी, प्रेमनगर थानाध्यक्ष मनोज नैनवाल को चमोली और रायपुर एसओ अमरजीत सिंह को पौड़ी भेजा गया। इनके रिलीव होने के बाद जल्द ही इन थानों में तैनाती की जाएगी। वहीं, कई चौकियों के इंचार्ज भी इस सूची के दायरे में आए हैं।

दारोगाओं की तबादला सूची में सबसे ज्यादा नाम देहरादून में तैनात पुलिसवालों के हैं। यहां से 37 दारोगाओं को पहाड़ भेजा गया है। इसके बाद हरिद्वार से 33 दारोगाओं का पहाड़ी जिलो में ट्रांसफर किया गया है। डीआईजी ने बताया कि जो दारोगा या कार्मिक अटैचमेंट में चल रहा है, उनका अटैचमेंट इस आदेश के साथ खत्म हो जाएगा।

गढ़वाल रेंज स्तर पर सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के तबादले होने हैं। अभी जिलों से मिली सूची में रेंज से जिलों के संतुलन के हिसाब से तबादले किए गए हैं। ऐसे में काफी कर्मचारियों के नाम अभी छूट गए हैं। उधर, रेंज से इंस्पेक्टर की तबादला सूची जारी नहीं की गई है। माना जा रहा कि जल्द ही गढ़वाल रेंज के सभी जिलों से इंस्पेक्टरों की तबादला सूची भी जारी हो सकती है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: जमीन के फर्जीवाड़े में उतराखंड के नौकरशाहों के स्वजनों पर क्या बोले सीएम,

Wed May 25 , 2022
देहरादून : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के चिटहेरा गांव में जमीन के फर्जीवाड़े में उत्तराखंड के नौकरशाहों के स्वजन के नाम जुडऩे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा। मामला प्रदेश से जुड़ा पाया गया तो उचित कार्यवाही की जाएगी। गौतम बुद्ध नगर जिले के […]

You May Like

advertisement