सूर्यांश विद्यापीठ सिवनी में वृहद पौधारोपण अभियान 16 जुलाई को

छायादार, फलदार एवं फूलदार पौधों के साथ विविध प्रकार के पौधों का होगा रोपण

 जांजगीर:- पौधारोपण के द्वारा धरती को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण को शुद्ध कर प्रदूषण मुक्त कर वर्तमान परिवेश का संरक्षण करने के उद्देश्य से "सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति" द्वारा छत्तीसगढ़ के लोकपर्व हरेली के पूर्व वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन 16 जुलाई 2023 को प्रातः 11:00 बजे सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण सिवनी में किया गया है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति द्वारा एक पौधारोपण कर उसे संरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए पौधा एकत्रण करने का प्रारंभ सूर्यांश कार्यकर्ताओं के द्वारा कर दिया गया है। हरदेव टंडन के साथ सदस्यगण इन पौधों को सूर्यांश धाम खोखरा में एकत्रित कर रहे हैैं। सूर्यांश विद्यापीठ सूर्यांश प्रांगण सिवनी (नैला) में पौधारोपण के पश्चात सूर्यांश धाम खोखरा को हरा-भरा बनाने के लिए आगामी दिनों में "वृहद पौधारोपण अभियान" प्रस्तावित है। जो सदस्य इसमें सहभागिता करना चाहते हैं वे अपने पौधों के साथ सूर्यांश विद्यापीठ में पंजीकरण करा सकते हैं।

    उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन  सूर्यवंशी ने बताया कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु प्रत्येक सदस्यों द्वारा एक-एक पौधारोपण करने हेतु आग्रह किया गया है। सदस्य अपने पौधे के साथ उपस्थित होकर पौधारोपण कर सकते हैं। सूर्यांश कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्रित पौधों का रोपण भी परिजनों, ईष्ट मित्रों एवं अपने पारिवारिक सदस्यों के स्मृति में रोपित कर उसके संरक्षण हेतु संकल्पित होकर इस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में अपन  योगदान कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हर गौठान में हो गोबर खरीदी: जिपं सीईओ

Sat Jul 15 , 2023
गोबर को बारिश से बचाने करे सुरक्षित इंतजाम जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने ली गोधन न्याय योजना की बैठक जांजगीर चांपा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने शुक्रवार को गोधन न्याय योजना की जनपद पंचायतवार सीईओ, कृषि विभाग के एसएडीओ की समीक्षा बैठक […]

You May Like

advertisement