बिहार: 06 पंचायत सचिव के कंधों पर है तीस पंचायत के विकास का भार

06 पंचायत सचिव के कंधों पर है तीस पंचायत के विकास का भार ।

06 पंचायत सचिव में तीन पंचायत सचिव संविदा पर हैं कार्यरत ।

प्रत्येक पंचायत सचिव को पांच पंचायत है संभालना ।

अररिया

अररिया प्रखंड के तीस पंचायतों में विकास कार्य को अग्रसर करने के लिए 06 पंचायत सचिव ही नियुक्त है । जिससे सभी पंचायतों की विकास कार्य की गति काफी धीमी चलती दिख रही है । जानकारी अनुसार सदर प्रखंड के तीस पंचायतों में सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए 06 पंचायत सचिव ही कार्यरत हैं, जिसको लेकर पंचायतों में विकास की रफ्तार को अग्रसर करने में बाधक बना हुआ है । हालांकि ग्रामीण विकास के लिए सरकार के माध्यम से अनेकों योजनाएं चालाई जारही है और पंचायत सचिवों की कमी होने से पंचायत का विकास काफी सुस्त रफ्तार से चल रहा है । मिली जानकारी के अनुसार 06 पंचायत सचिवों में तीन पंचायत सचिव मुर्शिद आलम, सरवर आलम, मिश्री मंडल संविदा पर कार्यरत हैं और बांकी शेष तीन पंचायत सचिव मनोरंजन कुमार, यूसुफ अली, कृत्यानन्द मंडल विकास कार्य के लिए अग्रसर हैं । जबकि सदर प्रखंड के तीस पंचायत का एरिया काफी बड़ा है। जिसको लेकर पंचायत सचिवों को चिन्हित पंचायत में पहुंचने के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है । इधर पंचायत में विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए काफी सुस्त है । प्रत्येक पंचायत सचिवों को पांच पांच पंचायतों का भार है, जिससे ग्रामीणों को पंचायत सचिव से मिलने को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ती है । वहीं पंचायत के मुखिया का कहना है कि पंचायत सचिवों की कमी होने से पंचायत के विकास में काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है। साथ ही साथ ग्रामीणों को पंचायत सचिव से संबंधित कार्य कराने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है । जानकारों के अनुसार पंचायतों में सरकार द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, जिसका ग्रामीणों को पता तक नहीं चल पाता है । इधर ग्रामीणों ने प्रत्येक पंचायतों में पंचायत सचिव की बहाली की मांग की है। ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: श्री राम उत्सव कार्यक्रम आज, निकलेगी कई झांकियां

Tue Apr 12 , 2022
श्री राम उत्सव कार्यक्रम आज, निकलेगी कई झांकियां विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ श्रीरामोत्सव कार्यक्रमस्थान- अतरौलिया नगर (जिला-फूलपुर)दिनांक- 12 अप्रैल,मंगलवारकार्यक्रम विवरण-शोभायात्रा- 03 बजे से 05 बजेसंगीतमयी जागरण एवं झांकी- 05 से 07 बजे सायंवक्ता उद्बोधन- 07 से 08 बजे रात्रिमहाआरती एवं प्रसाद वितरण- 8 से 8.30 बजे रात्रि मुख्य अतिथि1. […]

You May Like

advertisement